Home ख़ास खबरें Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां...

Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां जानें आज जन्मदिन मना रहे दिग्गजों की जीवन यात्रा

Celebrity Birthdays Todays: सुपरस्टार Rajnikanth से लेकर राजनीति के महिर खिलाड़ी माने जाने वाले शरद पवार (Sharad Pawar), क्रिकेटर युवराज सिंह व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन आज 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

0
Celebrity Birthdays Todays
सुपरस्टार रजनीकांत, शरद पवार और युवराज सिंह (सांकेतिक तस्वीर)

Celebrity Birthdays Todays: सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के क्षेत्र में आज का दिन कई दिग्गजों के लिए बेहद खास है। क्रिकेट जगत से युवराज सिंह (Yuvraj Singh), राजनीति में शरद पवार और शहनवाज हुसैन तो सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज यानी 12 दिसंबर (12 December) को जन्मदिन मना रहे दिग्गजों (Celebrity Birthdays Todays) की जीवन यात्रा भी बेहद खास रही है। किसी ने छोटे से कस्बे से अपनी पारी की शुरुआत की तो किसी को विरासत में बहुत कुछ मिला। इन सबसे इतर सभी ने कठिन परिश्रम और त्याग के बल पर दुनिया में नया मुकाम हासिल किया। ऐसे में आइए हम आपको शरद पवार (Sharad Pawar) से लेकर रजनीकांत (Rajnikanth) और युवराज सिंह की जीवन यात्रा संक्षिप्त रूप से बताते हैं।

Sharad Pawar के लिए बेहद खास है 12 दिसंबर का दिन?

12 दिसंबर का दिन पूर्व सीएम व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार के लिए खास है। आज ही के दिन 1940 में पुणे के बारामती में जन्में शरद पवार का सियासी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एक सामान्य परिवार में जन्में शरद पवार (Sharad Pawar) 26 वर्ष की उम्र में विधायक बने, तो 32 की उम्र में उन्हें मिला राज्य मंत्री का ओहदा। शरद पवार का सियासी सफर जारी रहा और वसंतदादा पाटिल के बाद वे महज 38 साल की उम्र में 1978 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए। शरद पवार 1978 के बाद 1988, 1990 और 1993 भी महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठा और शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नाम से दल का गठन किया जिसके दो धड़े (NCP-SP और NCP-AP) आज महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं।

Celebrity Birthdays Todays 12 December 2024 को 74वां जन्मदिन मना रहे सुपरस्टार Rajnikanth

सिनेमा जगत के चर्चित चेहरे सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर 2024 को अपना 74वां जन्मदिन (Rajnikanth Birthday) मना रहे हैं। उम्र में शरद पवार से 10 वर्ष छोटे रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में एक मराठी परिवार में हुआ था। रजनीकांत (Rajnikanth) के परिवार की पृष्ठभूमि बेहद सामान्य थी। रजनीकांत ने वर्ष 1975 में तमिल फिल्म ‘अपूर्व रंगागल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लगभग 5 दशकों तक वो सिनेमा जगत में सक्रिय रहे और 160 से ज्यादा फिल्में की। 12 दिसंबर 2024 को रजनीकांत के 74वें जन्मदिन पर उनके फैन्स भर-भरकर उन्हें शुभकामना दे रहे हैं।

Celebrity Birthdays Todays में ‘सिक्सर किंग’ Yuvraj Singh का जन्मदिन

क्रिकेट की दुनिया में ‘सिक्सर किंग’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज 12 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन (Yuvraj Singh Birthday) मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्में युवराज सिंह की खास बात उनका बेखौफ होकर क्रिकेट के मैदान पर उतरना था। जब तक युवी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते रहे उनके बल्ले से रनों का अंबार लगता रहा। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम कुल 3 आईसीसी ट्रॉफी है जिसको जीतने में उनका अहम योगदान रहा है। आउटफिट से लेकर कमाई और लाइफस्टाइल से जुड़े मामलों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले युवराज सिंह ने वर्ष 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।

Shahnawaz Hussain के लिए क्यों खास है 12 December का दिन?

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) के लिए 12 दिसंबर का दिन बेहद खास है। 12 दिसंबर 1968 को सुपौल में जन्में शाहनवाज हुसैन ने 12 दिसंबर 1994 को रेणु शर्मा नामक हिंदू लड़की से शादी रचाई थी। सियासत में तमाम उतार चढ़ाव झेल चुके शाहनवाज हुसैन आज भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं। शाहनवाज हुसैन एनडीए की सरकार में केन्द्रीय मंत्री तो बिहार की राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

Big Boss Marathi Session-3 की प्रतिभागी Trupti Desai का जन्मदिन

रजनीकांत, शरद पवार, युवराज सिंह व अन्य दिग्गजों के साथ ही आज 12 दिसंबर को तृप्ति देसाई भी अपना जन्मदिन मना रही हैं। तृप्ति देसाई Big Boss Marathi Session-3 की प्रतिभागी रही हैं। वर्तमान में तृप्ति देसाई (Trupti Desai) एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए भूमाता ब्रिगेड और भूमाता फाउंडेशन का विस्तार कर रही हैं।

Exit mobile version