Chandigarh News: तकनीक के इस बदलते दौर में डिजिटल क्रांति का जोर है। इसी क्रम में भारतीय न्यायिक प्रणाली भी डिजिटल परिवर्तनके युग में प्रवेश कर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहती है। ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (HC) के कार्यवाहक चीफ जस्टिस (CJ) न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने इसी क्रम में ई-एचसीआर (हाई कोर्ट रिपोर्टर) वेबसाइट (www.hcph.gov.in) को लॉन्च किया है।
चंडीगढ़ में स्थित पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट परिसर में लॉन्च किए गए ई-एचसीआर (हाई कोर्ट रिपोर्टर) वेबसाइट के माध्यम से अब रिपोर्टर्स के लिए कोर्ट के निर्णयों व फैसलों की खोज और विभिन्न रिपोर्ट्स तक पहुंचना आसान हो सकेगा।
E-HCR वेबसाइट क्या है?
चंडीगढ़ में स्थित पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से सराहनीय पहल करते हुए ई-एचसीआर (हाई कोर्ट रिपोर्टर) वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। E-HCR वेबसाइट कानून के क्षेत्र में पारदर्शिता, दक्षता और लोगों की पहुंच को आगे ले जाने में एक बड़ी भूमिका निभाने का काम कर सकेगा।
E-HCR वेबसाइट की मदद से ही लोगों की भौतिक दस्तावेजों पर निर्भरता कम हो सकेगी और वे आसानी से महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच सकेंगे।
कैसे लाभकारी होगा ये डिजिटल प्लेटफॉर्म?
E-HCR वेबसाइट को डिजिटल क्रांति के रूप में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हाई कोर्ट की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यह साइट निर्णयों के व्यापक संग्रह को होस्ट करता है। सामान्य शब्दों में समझें तो इस वेबसाइट पर 9237 निर्णय शामिल किए गए हैं, जिनमें 825 पूर्ण पीठ तथा 3870 खंडपीठ के निर्णय शामिल हैं।
E-HCR वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को विभिन्न मापदंडों का उपयोग करके निर्णयों या फैसलों तक पहुंचने की अनुमति देता है, जो कि न्यायाधीशों, वकीलों तथा छात्रों के लिए एक अमूल्य संसाधन है।
E-HCR वेबसाइट की खास बात ये है कि इस साइट पर हरियाणा व पंजाब के लोग अपने स्थानिय भाषाओं में निर्णयों तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए साइट पर पंजाब के फैसलों के लिए पंजाबी और हरियाणा तथा यू.टी. चंडीगढ़ के फैसलों के लिए हिंदी भाषा को शामिल किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म आगामी समय में कानून क्षेत्र से जुड़े लोगों की राह को बेहद आसान बना सकता है।