Home ख़ास खबरें ओडिशा व आंध्र प्रदेश में CM पद की शपथ को लेकर तेज...

ओडिशा व आंध्र प्रदेश में CM पद की शपथ को लेकर तेज हुई तैयारी, जानें क्या हैं ताजा अपडेट?

Chandrababu Naidu and Mohan Majhi: आंध्र प्रदेश में TDP चीफ चन्द्रबाबू नायडू व ओडिशा में BJP विधायक दल के नेता मोहन माझी आज मुख्यमंत्री के पद व गोपनियता की शपथ लेंगे।

0
Odisha and Andhra swearing in update
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Chandrababu Naidu and Mohan Majhi: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी संपन्न हुए थे, जिसके परिणाम 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के साथ जारी किए गए थे। इसमें ओडिशा व आंध्र प्रदेश जैसे राज्य का नाम शामिल है।

चुनावी नतीजों के ऐलान के तहत ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी तो वहीं आंध्र प्रदेश में तेलगू देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिला। ऐसे में आज ओडिशा व आंध्र प्रदेश में सत्तारुढ़ दल के, विधायक दल के नेता मोहन माझी व चन्द्र बाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ओडिशा में बीजेपी विधायक दल के नेता मोहन माझी व टीडीपी चीफ चन्द्र बाबू नायडू के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज हैं और विजयवाड़ा व भुवनेश्वर में मेहमानों का तांता लग रहा है। ऐसे में आइए हम आपको शपथ ग्रहण से जुड़े ताजा अपडेट के बारे में बताते हैं।

विजयवाड़ा में तेज हुई तैयारी

आंध्र प्रदेश के प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले शहर विजवाड़ा में आज काफी चहल-पहल है। दरअसल विजयवाड़ा में स्थित गन्नावरम मंडल, केसरपल्ली आईटी पार्क में ही टीडीपी चीफ चन्द्रबाबू नायडू चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विजयवाड़ा में उन मेहमानों का आना शुरू हो गया है जिन्हें मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि टीडीपी चीफ के शपथ ग्रहण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। वहीं टीडीपी के सहयोगी दल जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण भी अपने समर्थकों के साथ इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बेनेंगे।

भुवनेश्वर में शपथ लेंगे मोहन माझी

ओडिशा में बीजेपी ने अपने प्रतिद्वंदी बीजू जनता दल (BJD) को करारी शिकस्त दी है और प्रदेश में बहुमत हासिल किया है। इसके तहत बीजेपी की ओर से केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने मोहन माझी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है जो कि राजधानी भुवनेश्वर में आज मुख्यमंत्री के पद व गोपनियता की शपथ लेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मोहन माझी के शपथ को लेकर भुवनेश्वर में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। ओडिशा सीएम के शपथ ग्रहण में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई वरिष्ठ नेताओं व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबर है।

Exit mobile version