Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंChandrababu Naidu: भ्रष्टाचार मामले में 14 दिन के लिए आंध्र प्रदेश के...

Chandrababu Naidu: भ्रष्टाचार मामले में 14 दिन के लिए आंध्र प्रदेश के पूर्व CM को भेजा गया जेल, हिरासत में मिलेगी ये सुविधाएं

Date:

Related stories

CM Chandrababu Naidu के बाद MK Stalin ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया जोर, क्या दक्षिण में प्रभावित होगा हिंदु-मुस्लिम समीकरण?

CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की तो कई तरह के सवाल उठने लगे है। चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने बीते दिन बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए दक्षिणी राज्यों में नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही थी।

Chandrababu Naidu: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि विजयवाड़ा ACB अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित कौशल विकास घोटाला मामले में टीडीपी प्रमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। ACB अदालत के इस फैसले के खिलाफ टीडीपी का हंगामा जारी है और पार्टी विरोध प्रदर्शन को उतारू हो गए हैं। ऐसे में इस गिरफ्तारी के खिलाफ टीडीपी ने 11 सितंबर यानि सोमवार को राज्यव्यापी बंद का टीडीपी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक एन चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल भेजा गया है।

जेल में सभी सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल

गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू को 9 सितंबर को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जान की खतरा और सुरक्षा के मद्देनजर नायडू को जेल के स्पेशल सेल में रखा जाएगा और उन्हें घर का खाना खाने की इजाजत दी गई है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दवाइयां लेने की भी छूट दी गई है। इतना ही नहीं चंद्रबाबू नायडू को पहले से जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है।

जांच के लिए 22 सितंबर तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

नायडू को शनिवार को सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के अनुसार नायडू पर लगाए गए आरोप फिलहाल साबित नहीं हुए हैं लेकिन इस पर विश्वास करने का आधार बिल्कुल सही था। कोर्ट को अपनी जांच के लिए 24 घंटे से ज्यादा का समय चाहिए इसलिए नायडू को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान उन्हें सभी सुविधाएं मिलेगी। फिलहाल जांच जारी है और 22 सितंबर को सुबह 10.30 बजे नायडू को कोर्ट में में पेश किया जाएगा और इसके बाद अंतिम फैसला आएगा।

टीडीपी ने किया 1 दिन के बंद का आह्वान

बता दें कि टीडीपी के प्रदेश अध्यक्ष अत्चन नायडू ने आंध्र प्रदेश में एक दिन के बंद का आह्वान पार्टी हित के लिए किया है। वहीं विपक्षी पार्टी नायडू की अवैध गिरफ्तारी से निराश और गुस्से में हैं। टीडीपी कार्यकर्ताओं पर क्रूर हमलों और मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के बदले की राजनीति से तंग आकर बंद जैसे कदम का उठा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories