Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडChar Dham Yatra: उत्तराखंड डीजीपी ने केदारनाथ धाम पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का...

Char Dham Yatra: उत्तराखंड डीजीपी ने केदारनाथ धाम पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में Char Dham Yatra की शुरूआत हो गई है। बड़ा संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे है। गौरतलब है कि 10 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए थे और 12 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए थे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे लेकर सरकार से लेकर प्रशासन स्तर तक सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही। वहीं आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार केदारनाथ धाम पहुंच जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

50 मीटर के अंदर वीडियोग्राफी करने पर रोक

केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी करने और सोशल मीडिया रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन एवं लाइन व्यवस्था प्रभावी बनाये रखने के निर्देश दिये।

भारी संख्या में पहुंच रहे है श्रद्धालु

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि, ”आज चारधाम यात्रा शुरू होने का दसवां दिन है। मैं तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आया हूं। इस बार अप्रत्याशित भीड़ आ रही है। सभी विभागों की टीमें समन्वय बनाकर काम कर रही हैं।”

2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। जानकारी के मुताबिक 18 मई को करीब 31 हजार के आस-पास भक्तों ने दर्शन किए थे। वहीं 10 दिनों के अंदर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है।

करीब 1 लाख लोगों ने बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन

बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रद्रीनाथ धाम भी पहुंच रहे है। जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है। गौरतलब है कि बद्रीनाथ के कपाट 12 मई 2024 को खोले गए थे।

Latest stories