Chardham Yatra: बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति बोर्ड की बैठक में सोमवार को यह तय किया गया है कि, बद्रीनाथ और केदारनाथ में VIP एंट्री के लिए 300 रूपए देने होंगे। भारत में चार धाम यात्रा को बहुत पवित्र माना जाता है। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही नई पर्ची व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसी के साथ बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति की बोर्ड (बीकेटीसी) बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।
VIP एंट्री के लिए देने होंगे 300 रूपए
देशभर में चार धाम यात्रा काम बहुत अधिक महत्व है। गौरतलब है कि चार धाम की यात्रा में चार धाम – बद्रीनाथ (उत्तराखंड),द्वारका (गुजरात) ,जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा),रामेश्वरम (तमिलनाडू ) है। बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलते हैं श्रद्धालु में दर्शन की लालसा जागृत हो जाती हैं। साथी ही श्रद्धालु यात्रा की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी केदारनाथ या बद्रीनाथ की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं। तो जान ले बद्रीनाथ और केदारनाथ में वीआईपी एंट्री के लिए अब आपको 300 रूपए देने होंगे। आपको बता दें कि, सोमवार को केदारनाथ बद्रीनाथ समिति की बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया। इसके साथ साथ इस बैठक में कई और अहम फैसले भी लिए गए।
पहली बार लिया जाएगा दर्शन के लिए शुल्क
जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार दर्शन के लिए शुल्क लेने का फैसला किया गया। इससे पहले कभी भी कोई शुल्क नहीं लिया गया था। हालांकि मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही इस नई पर्ची व्यवस्था की शुरुआत कर दी जाएगी। बीकेटीसी ने यह भी तय किया है कि अब बीकेटीसी कर्मी ही केदारनाथ और बद्रीनाथ की प्रोटोकॉल व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही कोई भी कर्मचारी भक्तों से दान दक्षिणा नहीं लेगा। श्रद्धालुओं को दानपेटियों में दान और चढ़ावा डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वही दान पेटी में इकट्ठा धन की गिनती के लिए स्पेशल व्यवस्था की जाएगी।
Also Read: Jamia Violence मामले में शरजील इमाम सहित 9 आरोपियों को HC से झटका, तय किए आरोप