Chhath Puja 2024: बड़ी संख्या में बिहार के लोग अपना घर परिवार छोड़कर रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुंबई कोलकाता जाते है। हर साल छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के वक्त टिकट की मारामारी के कारण अपने गांव जा रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार तो जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्री हादसे का शिकार हो जाते है। इसके अलावा भारी भीड़ के कारण कई बार स्टेशनों पर भगदड़ मच जाने के कारण अप्रिय घटना हो जाती है। इसी सब को देखते हुए रेलवे ने Chhath Puja 2024 को लेकर खास तैयारियां की है, जिसमे स्टेशन पर रहने से लेकर खाने पीना शामिल है। इसके अलावा बीते दिन रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार पिछले से तकरीबन दोगुनी यानि 7000 से अधिक ट्रेने चलाई जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
7435 स्पेशल ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन
बता दें कि हर साल छठ पर्व (Chhath Puja 2024) पर टिकट की मारामारी होती है, जिसे देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 7435 छठ स्पेशल ट्रेने चला रही है। गौरतलब है कि छठ और दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के कोने कोने से अपने घर, गांव का रूख करते है। बता दें कि नई दिल्ली, आनंद विहार समेत कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के खाने से लेकर रहने तक की सुविधा मुहैया कराई गई है। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यहां तक की किसी अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
बता दें कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आगमन पर भारी भीड़ अंदर घुसने के लिए एक साथ टूट पड़ती है, मालूम हो कि हाल में मुंबई के बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म पर भारी भीड़ के कारण हादसा हो गया था, जिसमे 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इन्हीं सब को देखते हुए रेलवे ने भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की है, ताकि सावधानीपूर्वक सभी यात्रियों को ट्रेन के अंदर बिठाया जा सकें।
रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने दी जानकारी
बीते दिन यानि 1 नवंबर को रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से मुलाकात भी की, इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अच्छी व्यवस्था की गई है। एक बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यात्रियों के समुचित आवागमन के लिए व्यवस्थित व्यवस्था की गई है। रिकॉर्ड 7435 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पिछले साल यह संख्या 4500 थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। 31 अक्टूबर तक, 51 लाख लोगों ने विशेष ट्रेनों से यात्रा की है। उत्सव समाप्त होने के बाद, वापसी यातायात को प्रबंधित करने की व्यवस्था की गई है। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विस्तृत व्यवस्था की गई है। यात्रियों को व्यवस्थाएं पसंद आईं। मैं रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ के साथ उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। 7435 स्पेशल ट्रेनों के अलावा जरूरत पड़ने पर 150 और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।”
बिहार, यूपी, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में छठ महापर्व (Chhath Puja 2024) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। ‘छठ बस एक त्योहार नहीं, यह एक इमोशन है’। गौरतलब है रेलवे के इस प्रयास से लाखों यात्रियों को फायदा मिल रहा है, और वह अपने घर पहुंच पा रहे है।