Home ख़ास खबरें Chhath Puja 2024 पर ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट नहीं मिलने...

Chhath Puja 2024 पर ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट नहीं मिलने पर यात्री न हो हताश, इन विकल्पों का इस्तेमाल कर पहुंच सकते हैं अपने घर; जानें डिटेल

Chhath Puja 2024: छठ पूजा एक त्योहार नहीं एक इमोशन है। पूरे साल भर लोग कही भी रहें लेकिन छठ के वक्त हर कोई चाहता है कि वह अपने घर, गांव जा सके और अपने परिवार के साथ छठ महापर्व में शामिल हो सके।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Chhath Puja 2024: अगर आप भी छठ में घर जाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। छठ महापर्व बिहार, झारखंड और यूपी में मनाया जानें वाला सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। मालूम हो कि छठ महापर्व (Chhath Puja 2024) में शामिल होने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लोग बड़ी संख्या में अपने घर, गांव का रूख करते है। हालांकि कई बार ट्रेन और फ्लाइट की टिकट नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, और वह अपने घर नहीं पहुंच पाते है। लेकिन अब परेशाना होने की जरूरत नहीं है। हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि ट्रेन, फ्लाइट के अलावा लोग इन विकल्पों का इस्तेमाल करके अपने घर पहुंच सकते है, जिसमे, बस, कार और टैक्सी सर्विस शामिल है।

बस से पहुंच सकते है अपने घर

ट्रेन टिकट और फ्लाइट टिकट नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री बसों का रूख करते है। बड़ी संख्या में दिल्ली या अन्य राज्यों से बिहार की लिए बसे चलती है। जिसमे व्यक्ति आसानी से सफर करके अपने गतंव्य तक पहुंच सकता है। (Chhath Puja 2024) रेड बस की वेबसाइट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति दिल्ली से पटना का सफर करना चाहता है तो उसे प्रति व्यक्ति 2999 रूपये से लेकर 3599 रूपये तक देना पड़ सकता है। वहीं अगर समय की बात करें तो तकरीबन 16 से 20 घंटे का समय लग सकता है।

यह बस स्लीपर होती है जिसमे व्यक्ति आसानी से आरामदायक सफर का आनंद ले सकता है।

Make My Trip से ऐसे करें बस बुक

अगर आप दिल्ली से पटना के लिए बस टिकट बुक करने के लिए सोच रहे है तो आप Make My Trip के एप या वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है। वहीं अगर किराया की बात करें तो इसकी शुरूआती 2200 रूपये से लेकर अधिकतम 3500 रूपये तक है।

हालांकि इन बसों में यात्री को स्लीपर सीट मुहैया कराई जाती है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो और वह आसानी से सफर को पूरा कर सकें।

टैक्सी सर्विस का भी कर सकते है इस्तेमाल

अगर किसी कारण से बस की टिकट नहीं मिल पाता है तो भी व्यक्ति टैक्सी सर्विस का सहारा ले सकता है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना आप कार से आसानी से अपने घर पहुंच सकते है और अपने घरवालों को सरप्राइज कर सकते है।

कैब बाजार की वेबसाइट के अनुसार अगर आप दिल्ली से पटना जाते है तो आपको करीब 19000 रूपये देने होंगे। इसके अलावा अगर निर्धारित किलोमीटर से ज्यादा का सफर होता है तो प्रतिकिलोमीटर 9.5 रूपये देने होगा। वहीं पटना पहुंचने में तकरबीन 12 से 14 घंटे का समय लग सकता है।

Chhath Puja 2024 में घर जाने के लिए इन रूटों का करें इस्तेमाल

अगर कोई व्यक्ति दिल्ली से बिहार सड़क मार्ग से जाना चाहता है, तो वह दिल्ली से सीधा लखनऊ एक्सप्रेसवे पकड़कर लखनऊ पहुंच सकता है। इसके बाद पूर्वाचल एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ
बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर पहुंचा जा सकता है। इसके बाद बलिया होते हुए छपरा, हाजीपुर दरभंगा पहुंचा जा सकता है। वहीं अगर पटना की बात करें तो गाजीपुर एक्सप्रेसवे छोड़ने के बाद आरा, बक्सर होते हुए पटना पहुंच सकते है।

दिल्ली से पटना के लिए यह रूट रहेगा बेस्ट

अगर आप कार से दिल्ली से पटना जाना चाह रहे तो हम आपको सबसे बेस्ट रूट जिसकी मदद से आप आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। गूगल मैप पर सबसे पहले दिल्ली से पटना का लोकेशन अपने फोन में दर्ज कर ले। जिसके बाद आपको दिल्ली से होते हुए आगरा एक्सप्रेसवे पकड़कर लखनऊ पहुंचना होगा।

इसके बाद पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पकड़कर सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बक्सर, आरा होते हुए आप पटना पहुंच सकते है। गूगल मैप के अनुसार इस सफर में कुल समय 16 घंटे के आस पास लग सकता है।

Exit mobile version