Home देश & राज्य चुनावी दौर में PM मोदी के आरोपों पर CM बघेल का पलटवार,...

चुनावी दौर में PM मोदी के आरोपों पर CM बघेल का पलटवार, इन BJP नेताओं पर भी कार्रवाई करने की मांग

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा, रमन सिंह और अजीत पवार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

0
Chhattisgarh Assembly Election 2023
Chhattisgarh Assembly Election 2023

Chhattisgarh Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में चल रहे चुनावी दौर के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की धरती से पीएम मोदी ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस समर्थित सरकार को भ्रष्टाचारी बताया और कहा कि सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के आरोपों को लेकर पलटवार किया है और कहा है कि उन्हें सबसे पहले रमन सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा सीएम बघेल ने हिमंता बिस्वा सरमा व अजीत पवार पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में विजय संकल्प महारैली के तहत चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि “वोट के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।” इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर दलित, पिछड़ा वर्ग व जनजाति समूह के लोगों के विश्वास तोड़ने के आरोप भी लगाए। पीएम ने कहा कि “कई दशकों पहले मिली आजादी के बाद भी अगर कोई देश में गरीब है तो इसके लिए कांग्रेस दोषी है।” उन्होंने छत्तीसगढ़ में चुनावी परिणाम को लेकर कहा कि “प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद ये स्पष्ट है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हार रही है।”

पीएम मोदी ने सूबे के सीएम भूपेश बघेल पर महादेव एप मामले में लगे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम बघेल का पलटवार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा सीएम बघेल ने असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा व अजीत पवार का जिक्र भी किया और कहा कि पीएम को इन नेताओं पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। भूपेश बघेल अपने खिलाफ महादेव एप मामले में लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं और उनका कहना है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version