Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव संपन्न होने हैं। इसको लेकर सत्तारुढ़ दल कांग्रेस के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा की तैयारियां भी जोरों पर हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा को सीएम बघेल के खिलाफ महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप का मामला मिल गया है। इसको लेकर भाजपा लगातार बघेल पर हमलावर है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने भी भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लूटा है उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी का सीएम बघेल पर निशाना
पीएम मोदी ने अपने दुर्ग दौरे पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही रायपुर में इडी की कार्रवाई हुई है और उसमें रुपयों का ढ़ेर मिला है। इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि लूट के पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता को ये बताना चाहिए कि महादेव ऐप घोटाला के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं।
गालियों से नहीं डरता
पीएम मोदी ने दुर्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गालियों से नहीं डरता। मैं ये गारंटी देता हूं कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई जरूर करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को लूटा है उनके खिलाफ जांच के साथ कार्रवाई भी होगी और ये कोई चुनावी वादा नहीं है बल्कि मोदी की गारंटी है।
रफ्तार पकड़ रहा महादेव ऐप मामला
छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप मामला तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। आज सुबह ही केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम बघेल पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे और अब पीएम मोदी भी उनपर जमकर बरसे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस चुनावी काल में महादेव ऐप मामले की चर्चा बरकरार रहेगी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहेगा। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अगर भाजपा इसी रफ्तार से कांग्रेस व सीएम बघेल पर हमलावर रही तो इसका असर विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।