Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंChhattisgarh Encounter: बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 8...

Chhattisgarh Encounter: बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सलियों को किया ढ़ेर; 1 जवान शहीद

Date:

Related stories

Indian Air Force Day 2024 पर सामने आई CM Bhagwant Mann की प्रतिक्रिया, बोले ‘वायुसेना के वीर योद्धा..’

Indian Air Force Day 2024: देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। बात दें कि 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासन के अधीन ही भारतीय वायुसेना की स्थापना (Indian Air Force Establishment Date) की गई थी।

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके के अबूझमाड़ में सेना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मारे जानें की खबर है। इस मुठभेड़ में 1 जवान के शहीद होने की भी खबर है। बता दें कि यह मुठभेड़ पिछले 2 दिनों से चालू है। सुरक्षाबलों की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गौरतलब है कि अबूझमाड़ एक पहाड़ी, वन क्षेत्र है जो नारायणपुर, बीजापुर जिले और दंतेवाड़ा जिले में आता है। भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो यहां पहुंच पाना बेहद मुश्किल है।

8 नक्सलियों को किया ढ़ेर

पुलिस अधिकारी के अनुसार अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 8 नक्सली मारे गए। ड्यूटी के दौरान एक जवान की मौत, दो घायल हो गए है। आपको बताते चले कि 12 जून से मुठभेड़ जारी है और नियमित अंतराल के बाद गोलीबारी हो रही है।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमे जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा चार जिलों – नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन 12 जून को शुरू किया था।

12 जून को शुरू किया गया ऑपरेशन

मालूम हो कि अबूझमाड़ क्षेत्र माओवादियों की गतिविधियों का केंद्र माना जाता है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों पर कुल 38 लाख का इनाम था। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं 2 अन्य सुरक्षाबलों के घायल होने की खबर है अभी भी सेना और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मालूम हो कि इस साल अभी तक इस साल राज्य में माओवादी विरोधी अभियान तेज होने से 131 नक्सली मारे गए हैं। इसी अवधि में माओवादियों ने 22 नागरिकों और 10 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है।

ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे”।

Latest stories