Home ख़ास खबरें Chinmoy Krishna Das की गिरफ्तारी पर Dhirendra Shastri, Pawan Kalyan और Raja...

Chinmoy Krishna Das की गिरफ्तारी पर Dhirendra Shastri, Pawan Kalyan और Raja Bhaiya की दो टूक, बांग्लादेश सरकार से की खास अपील

Chinmoy Krishna Das की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में पसरे हिंसा की गूंज भारत में भी सुनाई दे रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री, डिप्टी सीएम पवन कल्याण और निर्दलीय विधायक राजा भैया समेत अन्य कई लोगों ने इस प्रकरण में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से खास अपील की है।

0
Chinmoy Krishna Das
सांकेतिक तस्वीर

Chinmoy Krishna Das: तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की स्थिति बदल चुकी है। बांग्लादेश में कट्टरपंथ की हवा कुछ इस कदर बह रही है कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। हिंदुओं के खिलाफ धधक रही हिंसा की आग बांग्लादेश (Bangladesh Violence) में अपने पैर पसार रही है। ताजा उदाहरण है स्वामी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी के बाद धधकी हिंसा।

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की गूंज भारत में भी सुनी जा सकती है। सनातन एकता यात्रा पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने इस प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और निर्दलीय विधायक राजा भैया ने भी हिंदुओं पर हुए अत्याचार की मुखालफत की है। पवन कल्याण और राजा भैया (Raja Bhaiya) ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Chinmoy Krishna Das की गिरफ्तारी पर Dhirendra Shastri की दो टूक!

अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हो रही हिंसा और Chinmoy Krishna Das की गिरफ्तारी से जुड़े प्रकरण पर धीरेन्द्र शास्त्री ने मजबूती से अपना पक्ष रखा है।

‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा है कि “बांग्लादेश के हिंदू अगर कायर होंगे तो उन्हें (चिन्मय कृष्ण दास) नहीं छुड़वा पाएंगे। उन्हें सड़क पर उतरकर अपनी संस्कृति और सनातन परंपरा के खिलाफ चल रहे षडयंत्र के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। अन्यथा एक-एक कर मंदिर, मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे।” बता दें कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातन हिंदू एकता यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी यात्रा आज झांसी में है। सनातन एकता यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा धाम में होगा।

Pawan Kalyan ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ उठाई आवाज!

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बांग्लादेश में हुई स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई है।

पवन कल्याण के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन के पुजारी ‘Chinmoy Krishna Das’ की हिरासत की निंदा करें। हम मोहम्मद यूनुस (Mohammed Yunus) के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं पर अत्याचार रोकने का आग्रह और निवेदन करते हैं। बांग्लादेश के निर्माण के लिए भारतीय सेना का खून बहाया गया, हमारे संसाधन खर्च किये गये, हमारे जवानों की जान गयी। जिस तरह से हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम बेहद परेशान हैं। हम विनती करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र (UN) इस मामले में हस्तक्षेप करे।”

Chinmoy Krishna Das प्रकरण को लेकर Raja Bhaiya ने अंतरिम सरकार पर साधा निशाना!

राजा भैया ने स्वामी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर निशाना साधा है। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं।

राजा भैया (Raja Bhaiya) का कहना है कि “बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिन्दुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है। चुन चुनकर हिन्दुओं को मारा जा रहा है। उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। वहां पर हिन्दुओं की आवाज़ स्वामि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ़्तार कर लिया गया है फिर भी वैश्विक शक्तियाँ चुप हैं। क्यूँकि अत्याचार हिन्दुओं पे हो रहा है। भारत के प्रधानमंत्री और और विदेश मंत्री से आग्रह है कि मामले का संज्ञान लें। बांग्लादेशी हिन्दुओं के रक्षार्थ हेतु पूरे विश्व के हिन्दुओं को खड़ा होना होगा।”

Exit mobile version