Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (15 अगस्त) धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान रायपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजारोहण कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए। यहां सबसे बड़ा ऐलान CM ने महिला सुरक्षा को लेकर किया।
‘महिलाओं के प्रति अपराध नहीं होगा सहन‘
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार महिलाओं का शोषण और अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए सराकर ने निर्णय लिया है की महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। ऐसे में लोगों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’ की घोषणा
इसके साथ ही CM ने साहित्यिक वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्यकारों के लिए ‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’ का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ये सम्मान तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे। हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
CM भूपेश बघेल ने ये ऐलान भी किए
कार्यक्रम के दौरान CM बघेल ने रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिए जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था
इसके साथ ही उन्होंने ‘छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना’ की भी घोषणा की। प्रदेश में कुक्कुटपालन को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए सरकार ने ये निर्णय लिया है। इसी तरह CM बघेल ने 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग का भी ऐलान किया।
कर्मचारियों के मानदेय में होगी बढ़ोतीरी
इसके अलावा उन्होंने कई सरकारी कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतीरी का भी ऐलान किया। CM बघेल ने कहा कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम विकास की रफ्तार को धीमा नहीं पड़ने देंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।