CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। यही वजह है कि आज पंजाब के अलग-अलग जिलों में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त (Free Electricity) में उपलब्ध कराई जा रही है। ‘AAP Punjab‘ के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब के 90 फीसदी से ज्यादा लोगों के घरों का का बिजली बिल जीरो है। इसे राज्य सरकार (Punjab Govt.) की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पंजाब सरकार के इस कदम से राज्य वासियों की अतिरिक्त बचत हो रही है जिससे उन्हें सशक्त होने का मौका मिल रहा है।
CM Bhagwant Mann का बड़ा कदम
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गोइंदवाल साहब स्थित 540 मेगावाट के जीवीके कंपनी के थर्मल प्लांट को खरीदा है। पंजाब सरकार की ओर से इसके लिए 1080 करोड़ रुपये कर्च किए गए हैं। बता दें कि राज्य में 2 माह के सर्किल पर 600 यूनिट फ्री बिजली योजना को लागू रखते हुए इतना बड़ा कदम उठाना CM Bhagwant Mann की अगुवाई वाले सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस कदम के साथ ही पंजाब देश में एक मात्र ऐसा राज्य बन गया हैं जिसने प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदा है।
लोगों की हो रही अतिरिक्त बचत
पंजाब सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही फ्री बिजली से लोगों की अतिरिक्त बचत हो रही है। राज्य के नागरिक बिजली बिल के जरिए आने वाले रकम का इस्तेमाल अपने अन्य कार्यों के लिए कर अपना जीवन सरल बना रहे हैं और साथ ही सशक्त हो रहे हैं।
‘केजरीवाल का मॉडल ऑफ गवर्नेंस में मिलती हैं निःशुल्क सुविधाएं’
AAP के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा स्थापित मॉडल ऑफ गवर्नेंस में लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं। पंजाब से AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि “कल तक जो लोग अरविंद केजरीवाल की कल्याणकारी योजनाओं को फरेबी बताते थे, आज वही लोग अपने मैनिफेस्टो में केजरीवाल की उन्हीं योजनाओं को कॉपी कर रहे हैं। ये केजरीवाल का मॉडल ऑफ गवर्नेंस है, जहां हर व्यक्ति को आवश्यक सुविधाएँ निःशुल्क मिलती हैं, दिल्ली का बजट भी बढ़ता है और विकास भी फुल स्पीड से होता है।”