Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी मान सरकार, तीन सूत्रीय प्रोग्राम...

पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी मान सरकार, तीन सूत्रीय प्रोग्राम के जरिए नशामुक्त होगा सूबा; जानें और क्या है तैयारी

Date:

Related stories

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है।

Farishtey Scheme: पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही मान सरकार की ये खास योजना! सैकडों पीड़ितों को मिला इलाज

Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की।

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सूबे में नशा के खिलाफ लोगों से कई तरह की अपील करते नजर आते हैं। उनका कहना है कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाए। इस कड़ी में सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार नशा के खिलाफ नई नीति लागू करने वाली है जिसके तहत इस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इस अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर को हरमिंदर साहब गुरुद्वारा में 35000 बच्चों के साथ की जाएगी। पंजाब सरकार को सूबे को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन सूत्रीय प्रोग्राम को लेकर भी आने वाली है।

पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मशा मुक्ति अभियान के लिए सरकार डॉक्टर्स व गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद भी लेगी। खबर है कि डॉक्टर्स व चिकित्सा विभाग की अन्य टीमों की मदद से नशा करने वालों को नशा मुक्ति केन्द्र भेजकर उनका इलाज कराया जा सकेगा।

पंजाब सरकार का नशा मुक्ति प्लान

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाना चाहती है। इसके लिए 18 अक्टूबर को सरकार नशा के खिलाफ नई नीति लागू करने वाली है। खबर है कि इस नीति के तहत नशा मुक्ति के लिए प्रे, प्लेज और प्ले थीम पर काम किया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को शहीद भगत सिंह व अन्य वीर योद्धाओं के बलिदान की कहानी बताकर उन्हें प्रेरित किया जाएगा जिससे की वो नशे की चंगुल में आने से बच सकें। इस अभियान की अवधि लगभग 1 महीना रहेगी और इसके तहत अमृतसर के साथ राज्य के कई शहरों की गलियों व स्टेडियम में पहुंचकर राज्य के युवाओं को प्रेरित करने का लक्ष्य है।

जेल के बजाय इलाज जरुरी

पंजाब सरकार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने का खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत सरकार का कहना है कि पहले नशा करने वालों को जेल भेजा जाता था लेकिन अब उन्हें नशामुक्ति केंद्र में दाखिल किया जाएगा। वहीं इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। सरकार का कहना है कि सरकार, प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयास से ही सूबे को नशामुक्त बनाया जा सकता है। वहीं इसके अलावा डॉक्टर्स व गैर सरकारी संगठनों से भी अपील की गई है कि इस नशामुक्त अभियान को हिस्सा बनकर राज्य के विकास में अहम योगदान दें व राज्य को नशामुक्त बनाने में मदद करें।

सीएम मान ने किया था ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने नशा के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक बड़ी योजना अभियान को अपना समर्थन देने की बात कह रहे हैं। इस दौरान मान ने बड़ा ऐलान करते हुए ये भी कहा था कि आने वाले 15 अगस्त से पहले हम राज्य को नशा मुक्त बनाकर रहेंगा। अब इस क्रम में पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए जा रहे इस नशा मुक्ति अभियान की चर्चा बढ़ गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार के इस अभियान की सफलता के साथ ही राज्य को जल्द ही नशामुक्त बनाया जा सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here