Home देश & राज्य दिल्ली ‘आप अपना काम करो, दूसरों को अपना काम करने दो’ CM Kejriwal...

‘आप अपना काम करो, दूसरों को अपना काम करने दो’ CM Kejriwal ने फोड़ा केंद्र पर ट्विटर बम

0

CM Kejriwal: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक ट्विटर बम फोड़ दिए। केंद्र और उपराज्यपाल से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले सीएम केजरीवाल आज एक बार केंद्र से एक साथ कई ट्विटर के माध्यम से सवाल पूछ डाले।

ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal को पंजाब की बठिंडा कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि का केस हुआ खारिज

आम बजट 2023 से नाराज हैं दिल्ली सीएम

जब से आम बजट 2023 संसद में पेश हुआ है। तब से सीएम केजरीवाल केंद्र के रवैये से दिल्ली को लेकर बहुत नाराज दिख रहे हैं। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा भी था कि मोदी सरकार का यह बजट दिल्ली जैसे राज्य के साथ साफ सौतेला व्यवहार करता दिख रहा है। जितना दिल्ली योगदान करती है केंद्र उसको उतना उचित वापसी भी नहीं देती है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली वासियों ने पिछले वित्त वर्ष में 1लाख 75 हजार करोड़ का टैक्स केंद्र को दिया और बदले दिल्ली को बजट से केंद्र ने क्या दिया ? केंद्र ने उसमें से मात्र 325 करोड़ दिल्ली वालों के विकास के लिए दिए। केंद्र सरकार को दिल्ली की नहीं अफगानिस्तान की चिंता है जिसके लिए केंद्र सरकार ने बजट से 2.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपए का सहायता पैकेज के प्रस्ताव की घोषणा कर दी। ये साबित करता है उनके लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काटकर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख्त विरोध कर रहे हैं।”

कोलेजियम व्यवस्था को लेकर भी केंद्र पर हमलावर

सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि “केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है? जजों से,सुप्रीम कोर्ट से, राज्य सरकारों से, किसानों से और व्यापारियों से ? सबसे लड़ने से देश की तरक्की नहीं होगी। आप अपना काम करो,दूसरों को अपना काम करने दो। सबके काम में दखल मत दो।”

ये भी पढ़ेंः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version