CM Mann: पंजाब से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आज करीब 3 बजे के आसपास भाखड़ा बांध पर पहुंचे। बता दें कि पंजाब में भारी बारिश के चलते लगभग सभी नदियां अपना उग्र रूप दिखा रही हैं। ऐसे में बताया जा रहा है, भाखड़ा बांध का पानी 26 फीट की दूरी पर है। इसलिए वहां आसपास के गांवों-इलाकों को खाली करने की अपील प्रशासन की तरफ जा रही है।
भगवंत मान ने लोगों को दिया भरोसा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दरअसल इस बात की जानकारी मिली थी, कि भांखड़ा डैम में लगातार जल स्तर की बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही एक दिन में 3 फीट पानी का इजाफा भी हो रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने भांखड़ा डैम जा कर वहां पास के इलाकों रह रहे लोगों कहा, कि “घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमने आप लोगों के लिए अधिकारियों को हर संभव मदद के लिए निर्देशित कर दिया है।
उन्होंने बताया अब तक बाढ़ और भारी बारिश की वजह से अब तक शुरुआती जांच में 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है, ऐसे में अब यह सबख्या और अधिक बढ़ने वाली है। इसके अलावा जनसंवाद के दौरान सीएम मान ने आगे कहा खतरे की कोई भी बात नहीं है, स्थिति हमारे कंट्रोल में है। हम जल्द ही इसे दुरुस्त कर लेंगे।”
सीएम मान ने जानकारी देते हुए बताया, कि नहरों की कई सालों से सफाई नहीं हुई है। ऐसे में अब हमने ऑफिसर्स के साथ बैठक कर नहरों की सफाई के लिए कहा है।
बांध की जानकारी देने के लिए एस.डी.एम. ने बी.डी.पी.ओ. को लिखा था पत्र
भांखड़ा नांगल बांध के जल स्तर को देखते हुए बताया जा रहा है नांगल जिले के SDM ने BDPO को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया था। ऐसे में अधिकारियों के जरिए इसकी सूचना सीएम मान को चल जाती है। जिसके बाद भगवंत मान भांखड़ा नांगल डैम कला दौरा करते हैं। बताया जा रहा है इस दौरान सीएम एक्शन मोड में नजर आ रहे थे। बता दें कि वह दौरा करने से पहले डैम को लेकर सबसे पहले अधिकारियों के साथ बैठक की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।