Home देश & राज्य पंजाब के CM Mann ने खोला राज, बताया पंजाब का विज्ञापन गुजरात...

पंजाब के CM Mann ने खोला राज, बताया पंजाब का विज्ञापन गुजरात में क्यों छपता है?

CM MANN
CM MANN

CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। ऐसा इसलिए क्योंकि “सीएम मान” किसी भी मुद्दे पर मुखर रूप से बोलने वाले नेता के रूप में जाने जाते है। उनकी सीधी बातें जनता को खूब भाती है। शायद इसलिए ही CM भगवंत मान ने एक इंटरव्यू में कहा हमें लोगों से खूब प्यार मिलता है। हमें माताओं से आशीर्वाद और बहनों से खूब दुआएं मिलती है। ऐसे में उनका यह भी मानना है, कि जितना प्यार आम आदमी पार्टी को जनता कर रही है उतना प्यार देश की जनता किसी भी पार्टी और नेता को नहीं कर रही। 

ये भी पढ़ें: नवनियुक्त कर्मचारियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, CM Mann का दावा, 29 हजार से ज्यादा युवाओं की दी नौकरी, और भी देंगे

पंजाब CM भगवंत मान ने राज खोला

बता दें पंजाब CM भगवंत मान ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि, आखिरकार पंजाब का विज्ञापन आजकल गुजरात में क्यों छप रहा है? इस पर CM ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “यह बिल्कुल ठीक बात है हमारी विज्ञापन गुजरात में छपते है, ताकि गुजरात की भोली-भाली जनता यह जान ले कि हमारा पंजाब अब कितना खुशहाल और संपन्न है। हम पूरे पंजाब में अच्छा काम कर रहे है, बस यही सब हम गुजरात के लोगों को दिखाना चाहते है। ऐसे में गुजरात की जनता को चाहिए कि वह भी अपनी सरकार से ऐसे ही काम करने के लिए कहे।”

क्लीनिक पर अब क्यों दिखती CM MANN की फोटो ?

कार्यक्रम के दौरान जब CM भगवंत मान से यह प्रश्न किया गया कि विज्ञापनों पर पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल या फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह आया करते थे तब तो आपकी पार्टी के कार्यकर्ता हल्ला बोल देते थे।  ऐसे में अब आपकी सरकार है तो क्या अब विज्ञापन पर बने रहना सही है ? इस पर भी सीएम मान ने बड़े ही सहजता से उत्तर देते हुए कहा “ जब  किसी राज्य में अच्छा काम हो रहा हो तो उसे जनता के बीच ले जाना चाहिए हर किसी के पास मोबाइल नहीं होता।“

ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version