Home देश & राज्य सिंगापुर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 36 स्कूल प्रिंसिपल को CM Mann ने...

सिंगापुर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 36 स्कूल प्रिंसिपल को CM Mann ने किया रवाना, बोले–राज्य की शिक्षा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

0

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान ने आज 36 स्कूल प्रिंसिपल्स के पहले समूह को हरी झंडी दिखाकर सिंगापुर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रवाना कर दिया। विदेश ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कुल 60 प्रिंसिपलों का चयन किया गया था। जिन्हें दो समूहों में विदेश भेजे जाने की योजना है। जिसके दूसरे और अंतिम समूह को भी जल्दी ही भेजा जाएगा। इस अवसर पर सीएम मान ने कहा कि यह पंजाब की शिक्षा के लिए क्रांति का दिन है।

ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal को बठिंडा कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि का केस किया खारिज

अरविंद केजरीवाल के सपने को करेंगे पूरा

सीएम मान ने 36 स्कूल प्रिंसिपल को रवाना करने के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के स्कूलों को शिक्षा में नं 1 बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली की तर्ज पर और अधिक आधुनिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह राज्य की शिक्षा के लिए क्रांतिकारी दिन है। जितने भी प्रिंसिपल्स को चुना है। उनकी ट्रेंनिंग के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाएंगे। जिससे शिक्षा का स्तर प्रतियोगी और उत्पादक बनाएंगे और अरविंद केजरीवाल के सपनों को पूरा करेंगे।

जानें शिक्षा में कैसा बदलाव आएगा

सीएम मान ने कहा कि प्रिंसिपल के इन ट्रेनिंग प्रोग्राम के कारण पंजाब के अन्य स्कूलों के प्रिंसपल को अपने स्कूलों में उन आइडियाज को अपनाने में मददगार साबित होंगे। इन प्रशिक्षित प्राचार्यों के अनुभवों से राज्य के छात्रों की पेशेवर क्षमताओं, शिक्षकों की विशेषज्ञताओं के साथ शिक्षा व्यवस्था के सुधार की दिशा में सरकार का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के लाखों छात्रों के फायदे के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा। सिंगापुर प्रोफेशनल ट्रेनिंग पर गये सभी 36 प्रिंसिपल का समूह 11 फरवरी को वापस पंजाब लौटेगा।

ये भी पढ़ेंः गुरु रविदास के प्रकाश पर्व पर CM Bhagwant Mann का श्रद्धालुओं को तोहफा, जालंधर से बनारस विशेष ट्रेन की रवाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version