Cm Shivraj : लोकसभा चुनाव (2024) को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी मैदान में कूद गए हैं। वह PM Modi के लिए अभी से ही जीत की चुनावी बिगुल फुकने के कोशिश कर रहे है। इस दौरान वे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत करते हुए लोगों से जनसंपर्क साधा साथ ही क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ मिलकर लालघाटी स्थित नंदीश्वर दीप जिनालय बूथ पर लोगों से मिलें और PM Modi के योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस दौरान मोदी के 9 साल के कार्यकाल की तारीफ भी की।
तो ये है बीजेपी का प्लान ?
अगले साल लोकसभा के चुनाव (2024) में होने है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक नए फार्मूले पर कार्य कर रही है। दरअसल भाजपा द्वारा प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए कामों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। यह काम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर ग्राम स्तर तक के कार्यकर्ता कर रहे है। अब ऐसे में कार्यकर्ताओं के पास सिर्फ इस अभियान का 10 दिन ही शेष बचे है, इसलिए मध्य प्रदेश में 20 से 30 जून तक प्रदेश के 65 हजार बूथों पर केवल 10 दिनों में घर-घर संपर्क करके इस अभियान को कामयाब बनाने की कोशिश रहेगी।
क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ?
लोगों से जनसंपर्क करते हुए Cm shivraj ने PM Modi के 9 सालों के कामों का (गुणगान) व्याख्या किया। उनका मानना है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने बहुत ही शानदार काम किया है। हम आशा करते है कि हमें आपका आशीर्वाद जरूर मिलेगा। हम आपके बीच और भी बहुत सारी योजनाओं को लाने वाले है।
ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।