Home देश & राज्य जन्मदिन पर CM Shivraj ने दिया बहनों को तोहफा, मध्यप्रदेश में लांच...

जन्मदिन पर CM Shivraj ने दिया बहनों को तोहफा, मध्यप्रदेश में लांच हुई Ladli Behna Yojana

0

CM Shivraj: मध्य प्रदेश में चुनावी साल चल रहा है । ऐसे में चुनाव से पहले जनता को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए तरह – तरह की योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर राज्य की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। बता दें कि सीएम ने अपने जन्मदिन के मौके पर लाडली  बहन योजना की शुरुआत की है। लाडली  बहन योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना में और क्या खास बात है आइए जानते हैं।

भोपाल के जंबूरी मैदान से हुई योजना की शुरुआत

सीएम शिवराज सिंह चौहान का 5 मार्च को जन्मदिन होता है। अपने जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली  बहन योजना की शुरुआत की गई। इस योजना की शुरुआत भोपाल के जंबूरी मैदान से हुई। योजना को शुरू करने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के ऊपर पुष्प वर्षा की और उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। सीएम शिवराज ने इस योजना के फार्म को खुद अपने हाथों से भरा और वहां मौजूद राज्य की महिलाओं को इसकी जानकारी दी ।

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case में माफिया अतीक की बीवी फरार, जानें क्या है प्रशासन का बुलडोजर

आखिर क्या है लाडली बहन योजना

लाडली बहन योजना के तहत मध्य प्रदेश की 23 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलेगा। इस योजना के लिए सबसे पहले फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म को भरने की तिथि 15 मार्च से लेकर 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सीएम शिवराज की तरफ से यह बताया गया है कि महिलाओं के खाते में पहली किश्त 10 जून तक डाली जाएगी। इस योजना का लाभ वही ले सकती हैं जिसके परिवार का सालाना आय 2 लाख रुपए से कम है।

ये भी पढ़ें: AAP In MP Election 2023: इस दिन से  CM Mann संग MP के चुनावी रण में उतरेंगे CM Kejriwal, जानें कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Exit mobile version