Telangana News: सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन और तेलंगाना की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी के ऑफिस जा रही थी। इस दौरान उनकी गाड़ी को रोक जब पुलिस उन्हें डीटेन करने के लिए जबरन पुलिस थाने ले जाने की कोशिश कर रही थी। तभी एक पुलिस अधिकारी को राह चलते उनके सरेआम थप्पड़ मारने के चलते वाईएस शर्मिला पर ये कार्रवाई की गई है। इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानें क्या है मामला
बता दें तेलंगाना में राज्य लोक सेवा आयोग के भर्ती एग्जाम में कथित तौर पर पेपर लीक को लेकर तेलंगाना में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पेपर लीक के मामले में अब तक करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस वजह से आगे होने वाली राज्य लोक सेवा आयोग की 3 भर्ती परीक्षाओं को भी तत्काल रद्द कर दिया गया है। इसको पेपर लीक की धांधली को लेकर सत्तारूढ़ केसाीआर की बीआरएस के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने युवाओं, छात्रों का भविष्य खराब करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ेंः लंबी बीमारी के बाद मशहूर लेखक Tarek Fatah का निधन, बताते थे ‘हिंदुस्तान का बेटा’
वीडियो हुआ वायरल
बता दें वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक घटना तब हूई जब पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी के ऑफिस जा रही वाईएस शर्मिला की गाड़ी को पुलिस जबरन रोकने की कोशिश करती है। यही नहीं जब पुलिस अधिकारी उनके ड्राइवर को हड़काते हुए तेज आवाज में गाड़ी से बाहर खींचकर चाभी निकाल लेता है। पुलिस अधिकारी की इस हरकत से नाराज शर्मिला उसको थप्पड़ जड़ देती हैं। पुलिस वहां से उनको डीटेन करके थाने ले जाने की कोशिश करती है, तो इस बीच बहस के साथ ही हाथापाई कर देती हैं।
इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: Amul vs Nandini पर बोलीं Nirmala Sitharaman-‘राजनीतिक हित साधने के लिए खड़ा किया विवाद’