Home देश & राज्य Congress Attacks Assam CM: Adani को लेकर सीएम Himanta पर कांग्रेस का...

Congress Attacks Assam CM: Adani को लेकर सीएम Himanta पर कांग्रेस का पलटवार, बोली- ‘अपनी खोखली धमकियां अपने पास रखें’

0

Congress Attacks Assam CM: अडानी मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राहुल ने कल एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अडानी का नाम लेकर कांग्रेस के बागी नेताओं पर निशाना साधा। इनमें से कुछ नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के जरिए असम के सीएम हिमंता विस्व सरमा पर भी हमला किया था। जिसके बाद सीएम विस्व सरमा ने राहुल को बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटाले की याद दिलाते हुए कह दिया ‘कोर्ट में मिलूंगा’। इसके बाद से कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे कोरी धमकी बताते हुए असम के सीएम पर तंज कसा कि हिमंत ‘लुई बर्जर’ सरमा अपनी खोखली धमकियां अपने तक ही सीमित रखें।

जानें क्या है पूरा विवाद

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सूरत कोर्ट की सजा के बाद संसद सदस्यता रद्द हो जाने पर विपक्ष भी जेपीसी की मांग के समर्थन में कुछ हद तक खड़ा हो गया था। लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम में अचानक कांग्रेस के कुछ युवा और दिग्गज नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने से दोनों पार्टियों  के बीच की राजनीतिक  जंग तेज हो गई। इसी को लेकर राहुल ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंता विस्व सरमा, अनिल एंटनी, कृष्ण कुमार रेड्डी और सी आर केशवन को लेकर अडानी मामले से जोड़कर एक ट्वीट किया था।

इसे भी पढ़ेंःC R Kesavan Join BJP: दक्षिण में कांग्रेस को तीसरा झटका, पहले गवर्नर जनरल राजगोपालाचारी के परपोते ने ‘हाथ’ छोड़ थामा बीजेपी का दामन

सीएम हिमंता का राहुल पर वार

जिसके जबाव में सीएम हिमंता ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि ये तो हम लोगों की मर्यादा थी कि कभी यह नहीं पूछा कि बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड के घोटाले के पैसे कहां छिपाकर रखे? कैसे क्वीत्रोची को भारत की न्याय व्यवस्था की पकड़ से दूर भगाया। कोई बात नहीं ‘कोर्ट में मिलूंगा’। इससे पहले उन्होंने अपने अगस्त 2015 में कांग्रेस छोड़ने से पहले राहुल से मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि ‘कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उसी थाली में बिस्कुट खाया, जहां से राहुल गांधी का कुत्ता पीडी भी बिस्कुट खा रहा था।’ राहुल उस मुलाकात में नेताओं की बात सुने बिना अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे।

इसे भी पढ़ेंःइसे भी पढ़ें:UP Politics: निकाय चुनाव से पहले CM Yogi ने दिया करोड़ों का तोहफा, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात

Exit mobile version