Congress: तेलंगाना में आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लग गई हैं, मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना कांग्रेस जल्द ही अपना चुनावी मेनिफेस्टों जारी कर सकती है। जिसमें पार्टी की तरफ से राज्य की लड़कियों की शादी में एक तोला (10 ग्राम) सोना देने की घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही पार्टी की तरफ से स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट देने का वादा किया जा सकता है।
कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है
देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इनमें से तेलंगाना भी एक है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही तेलंगाना में अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। जिसमें विवाह के लिए योग्य महिलाओं को 10 ग्राम सोना इसके अलावा एक लाख रुपए नगद और छात्रों को मुक्त इंटरनेट जैसी सुविधाएं देने के बाद एक किया जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह सभी चीज कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल हो सकती है।
टिपीसीसी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष श्रीधर बाबू के अनुसार सोना पार्टी की महालक्ष्मी गारंटी के तहत एक लाख नगद से ज्यादा है।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में बीआरएस सरकार कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाओं के तहत तेलंगाना की निवासी दुल्हनों के लिए शादी के समय एक लाख के आसपास की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है। जिन्होंने शादी के समय 18 साल की आयु पूरी कर ली है और उनकी पैतृक आय दो लाख से ज्यादा नहीं है, उन्हीं को ये कोई सुविधा दी जाती है।
श्रीधर बाबू ने बताया, “एक तुला (10 ग्राम) सोना दिया जाएगा। यह (सोने का मूल्य) लगभग 50,000 से 55,000 रुपये बैठता है। ” घोषणापत्र समिति के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी घोषणापत्र में छात्रों के लिए मुफ्त इंटरनेट को भी शामिल करने की योजना बना रही है।
सदस्य ने आगे बताया कि, “सत्ता में आने के बाद हम इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से बात करेंगे और तौर-तरीके तैयार करेंगे।”
बीआरएस बोली- कांग्रेस कोई भी वादा कर सकती है
कांग्रेस के संभावित वादों पर बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार चुनावी वादे पूरा करने में नाकाम रही है। वे चांद को छोड़कर कोई भी वादा कर सकते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपनी खास योजनाओं और उनको लागू कराने के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री केसीआर गरीबों के लिए ऐसी योजनाएं लाते हैं, जो दूसरी पार्टियां सोच भी नहीं सकतीं। केसीआर गरीबों को लेकर बहुत उदार और दयावान हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर ने रविवार यानी 15 अक्टूबर को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें 400 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही थी। इसके साथ ये भी कहा गया था कि लोगों को 15 लाख का हेल्थ कवर दिया जाएगा।
बीआरएस मैनिफेस्टो में ये भी कहा गया कि दलित बंधु योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख की सहायता मिलेगी। केसीआर बीमा स्कीम के तहत 93 लाख बीपीएल परिवारों का 5-5 लाख बीमा कराया जाएगा। सामाजिक पेंशन को 5 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।