Rahul Gandhi: राहुल गांधी को कल 23 मार्च को मानहानि केस में 2 साल की सजा होने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया है। कांग्रेस नेत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा करने को कहा है। इसके साथ ही मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मानहानि केस में सूरत सेशन कोर्ट की सजा पर लगभग सभी विपक्षी दलों ने विरोध किया है। बता दें मोदी सरनेम मानहानि के जवाब में कांग्रेस पार्टी भी 2018 के शूपर्णखा विवाद को लेकर मोदी पर पलटवार की तैयारी कर रही है।
रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर दी धमकी
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी को 2019 मानहानि मामले में दोषी ठहराया जाना विचित्र है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “एक स्तरहीन बददिमाग ने मुझे सदन के पटल पर शूपर्णखा के रूप में संदर्भीत किया।
मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी। देखते हैं अदालतें कितनी तेज काम करती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सदन की कार्यवाही के उस वीडियो को भी साझा किया। उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि “राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए माफी नहीं मांगना चुना। उन्होंने फासीवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए माफी नहीं मांगी। उन्होंने सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगी।”
ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi को सजा मिलने के बाद भी बच गई सदस्यता, जानें क्या है नियम?
जानें क्या था शूपर्णखा का मामला
बता दें 7 फरवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में अपना भाषण दे रहे थे। विपक्ष भाषण के दौरान काफी शोर-शराबा और हंगामा किए जा रहा था। इस पर उस समय के राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू सदन को व्यवस्थित करने और सुचारु करने का लगातार प्रयास कर रहे थे। तभी कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी सभापति की किसी बात को लेकर अपनी ही सीट पर बैठी जोर-शोर से ठहाके लगाकर हंसने लगी थी। इस पर भाषण दे रहे पीएम मोदी ने कहा था कि ‘सभापति जी मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।’
ये भी पढ़ें:विधानसभा में दहाड़ते हुए CM Mann बोले- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ नहीं ‘भारत तोड़ो’ मुहिम