Home एजुकेशन & करिअर Constable Exam Update: गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला, अब इन 13 क्षेत्रीय...

Constable Exam Update: गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला, अब इन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी कॉन्स्टेबल की परीक्षा

0
Constable Exam Update
Constable Exam Update

Constable Exam Update: गृह मंत्रालय ने आज CAPFs (Central Armed Police Forces) के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने यह फैसला Central Armed Police Forces में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए किया है। साथ ही इससे क्षेत्रीय भाषाओं को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा।

इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रश्न पत्र किया जाएगा तैयार

गृह मंत्रालय के ऐतिहासिक फैसले के मुताबिक प्रश्न पत्र अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में भी तैयार किया जाएगा। परीक्षा में अब लाखों उम्मीदवार क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनके चयन के भी बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Kharge on PM Modi: ‘अगर 70 सालों में हम कुछ नहीं करते तो आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते’

1 जनवरी 2024 से होगा परीक्षा का आयोजन

गृह मंत्रालय की ओर से जो नोटिस जारी की गई है उसके मुताबिक कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। नोटिस के मुताबिक हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन 01 जनवरी 2024 से होगा।

युवाओं को करेंगे प्रोत्साहित

सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस निर्णय के बाद राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सरकार स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के इस अवसर का उपयोग करने और देश की सेवा में करियर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आएंगे। साथ ही उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत करेंगे।

Exit mobile version