Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंSanatan Dharma Row: सनातन धर्म वाले बयान पर विवाद जारी, 264 हस्तियों...

Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म वाले बयान पर विवाद जारी, 264 हस्तियों ने CJI को पत्र लिखकर उठाई कार्रवाई की मांग

Date:

Related stories

Sanatan Dharam Row: तमिलनाडु BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने DMK की नई फुल फॉर्म बताई, बोले- ‘डीएमके मतलब डेंगू-मलेरिया और कोसू’

Sanatan Dharam Row: तमिलनाडु BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने डीएमके पर हमला बोला है। अन्नामलाई ने एक वीडियो जारी कर DMK की नई फुल फॉर्म बताई

Sanatan Dharam Row: HIV और कुष्ठ रोग के समान है सनातन धर्म, उदयनिधि के बाद अब DMK के इस नेता ने दिया विवादित बयान

anatan Dharam: DMK के सांसद ए. राजा ने कहा कि उदयनिधि का रुख सनातन धर्म पर नरम था। जबकि सनातन की तुलना तो एचआईवी से होनी चाहिए।

Sanatan Dharma Row: तमिलनाडु के खेल मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) द्वारा शुरू किए गए विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा है। सनातन धर्म पर दिए उनके विवादित बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। इसी बीच देश की 264 हस्तियों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को पत्र लिखकर इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।

इन हस्तियों ने CJI से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है। इसके साथ ही उदयनिधि स्टालिन और तमिलनाडु सरकार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग उठाई है। CJI के लिखे इस पत्र में कुल 264 हस्तियों के हस्ताक्षर हैं, जिसे पूर्व न्यायाधीश, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी समेत कई हस्तियां शामिल हैं।

बयान से आहत हुए हैं सनातन धर्म के अनुयायी

भारत के मुख्य न्यायाधीश को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी से सनातन धर्म के अनुयायी आहत और क्रोधित हुए हैं। इस पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद देश में नफरत फैलाने वाले भाषण के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताई थी और सरकार और पुलिस प्रशासन से औपचारिक शिकायतों का इंतजार किए बिना स्वत: संज्ञान लेने को कहा था। ऐसे में CJI इस मामले में स्वत: संज्ञान लें और कार्रवाई करें।

मामले में कड़ी कार्रवाई करे सर्वोच्च न्यायालय

पत्र में आगे कहा गया है कि आप सनातन धर्म के महत्व से भलीभांति परिचित हैं। हमारे देश के संविधान के तहत इच्छानुसार ईश्वर की पूजा और विश्वास करना स्वीकार्य है। उदयनिधि के बयान के संबंध में, हम बहुत चिंतित हैं। भारत का एक बड़ा हिस्सा इस प्रकार के बयान से जनसंख्या को नुकसान होगा, जो संविधान के मूल सिद्धांतों को भी कमजोर करता है।

स्टालिन के बयान का केवल तमिलनाडु सरकार ने समर्थन किया, जिसने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। जो न्यायालय के फैसले का अपमान है। वह कानून का मजाक बना रहे हैं। इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध है कि वह राज्य सरकार को स्थिति की जिम्मेदारी लेने और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories