WB Panchayat Election Results 2023: 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग करवाई गई थी। ऐसे में अब आज यानी 11 जुलाई मंगलवार को इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। बता दें कि, बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले थे। ऐसे में आज दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। दरअसल 8 जुलाई को वोटिंग के दौरान राज्य में कई हिंसक घटनाएं हुई थी जिसको देखते हुए आयोग ने 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर मतदान कराने का फैसला किया था। ऐसे में आज इन चुनावों के रिजल्ट सामने आने वालें है।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस करेंगे इन जिलों का दौरा
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में आपको बता दें कि, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की उपस्थिति में निष्पक्ष काउंटिंग कराने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, सभी उम्मीदवारों और एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन जायजा लेंगे। इस दौरान हो भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे।
19 सीटों पर आगे चल रही TMC
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि, राज्य में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग हिंसा करते हैं वह जिस दिन पैदा होंगे उसी दिन उन्हें सजा दी जाएगी। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करेंगे। ऐसे में आपको बता दें कि, बंगाल चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी 24 परगना में 19 सीटों पर आगे चल रही है।
Also Read: दिल्ली में बाढ़ के खतरे पर बोले CM Kejriwal- ‘ये वक्त राजनीति का नहीं, मिलकर काम करने की जरूरत’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं