Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में बहुल जल्द देश का पहला 8 लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होने वाला है। ये एक्सप्रेसवे कई मायनों में खास माना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) की, जो बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है।
इस एक्सप्रेसवे का काम अब अपने अतिंम चरण में हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्णाम इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत किया गया है, जिससे एक्सप्रेसवे पर लोगों को कई तरह की हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी।
बुर्ज खलीफा-एफिल टॉवर से हो रही तुलना
द्वारका एक्सप्रेसवे की एक खास बात और है, इन दिनों इसकी तुलना दुबई की बुर्ज खलीफा और फ्रांस के एफिल टॉवर से हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल हुआ स्टील एफिल टॉवर में उपयोग किए गए स्टील से 30 गुना ज्यादा है।
इसी तरह बुर्ज खलीफा के निर्माण में जो कंक्रीट इस्तेमाल हुआ था, उससे 6 गुना ज्यादा कंक्रीट द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के निर्माण में 20 लाख क्यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जल्द एक्सप्रेसवे पर शुरू होगा यातायात
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे का काम अब अपने अतिंम चरण में है। जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
दिल्ली में कम होगा ट्रैफिक लोड
उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली को काफी फायदा होगा। दिल्ली में बाहर से आने वाली गाड़ियों की संख्या कम होगी, जिससे ट्रैफिक लोड कम होगा और दिल्ली की जानता को जाम से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे का 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड यानी पिलरों में स्पोर्ट पर होगा, जबकि इसके 3.6 किलोमीटर हिस्से का निर्माण जमीन पर किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।