Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीCOVID-19 In India: देश में कोरोना के 4435 नए मामले आए सामने,...

COVID-19 In India: देश में कोरोना के 4435 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 23 हजार के पार

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

COVID-19 In India: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। लगातार कोविड के मामलों में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को नए आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं।

23 हजार से अधिक एक्टिव केस

आंकड़ों की मानें तो देश में अभी कुल 23,091 एक्टिव केस मौजूद हैं। बदलते मौसम के साथ ही कोरोना वायरस के मामलों में तेजी लोगों को डरा रहे हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: यूके में Long Covid ने मरीजों का किया बुरा हाल, 87 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा…जानें क्या हैं इसके लक्षण

दिल्ली में 521 मामले आए सामने

दिल्ली में भी आज यानि बुधवार को कोरोना के 521 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की मानें तो पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 521 केस दईज हुए हैं। साथ ही आज बुधवार को 216 मरीज ठीक भी हुए हैं। सरकार के आंकड़ों की मानें तो कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हुई है। सरकार का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई है, वे दूसरे बीमारी से भी ग्रसित थे।

महाराष्ट्र में 711 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरना के 711 नए मामले सामने आए। इसमें से 218 मरीज मुंबई के हैं। साथ ही महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से चार मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले सात दिनों के आंकड़े की बात करें तो करीब 11 लोगों की मौत हुई है।

कुल 4.47 करोड़ लोग कोरोना से हो चुके हैं ग्रसित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 4435 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 23,091 पर पहुंच गई है। वहीं, भारत में अब तक कोरोना के कुल 4,47,33,719 मरीज सामने आ चुके हैं। साथ ही मौतों की संख्या भी 5 लाख को पार कर गई है। अब तक कोरोना वायरस से भारत में कुल 5,30,916 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Latest stories