Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीफिर डराने लगा COVID-19, 24 घंटे में सामने आए इतने केस...दिल्ली सरकार...

फिर डराने लगा COVID-19, 24 घंटे में सामने आए इतने केस…दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक

Date:

Related stories

Covid-19: एक बार फिर कोरोना के बढ़ते हुए मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें, फिर से कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ लोगों को डरा रहा है। बता दें, गुरुवार को 3016 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 6 लोगों की मौत भी कोविड-19 से हुई है। बता दें, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 509 हो गई है। अब सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

अब तक देश में 4,41,69,941 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5,30,862 लोगों की जान कोरोना से गई है। लेकिन राहत की बात ये है कि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.7 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.71 फीसदी है। बता दें, मंगलवार को 2151 नए मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

दिल्ली वाले कोरोना को भूलकर सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर दिए थे। मगर फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर दिल्ली सरकारी के द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। जी हां, फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने सभी हैरान कर दिया है। इसे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद इस गंभीर विषय पर चर्चा की जाएगी और कुछ निर्णय लिया जाएगा। बता दें, इस मीटिंग में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर भी शामिल होने वाले हैं।

Also Read: IPL 2023: कप्तान बनने के बाद Nitish Rana बोले- ‘ये कोई नई बात नहीं, कुछ दिनों में ही दिख जाएगा मेरे कप्तानी करने का तरीका’

दिल्ली में आए 300 से अधिक मामले

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ये बेहद चिंताजनक विषय है। बता दें, पिछले 24 घंटे में 300 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 13.89 से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है। वहीं दो लोगों की मौत भी कोविड-19 से हो गई है। बता दें, मंगलवार को दिल्ली में 214 मामले आए थे, वहीं बुधवार को ये मामले बढ़कर 300 हो गए हैं। इसे देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Also Read: सस्ते में अच्छे फीचर्स से क्या Baleno और TATA Punch को धूल चटाएगी Hyundai Ai3 SUV? लुक से हो जाएगी मोहब्बत

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories