CoWin Data Breach: कोविड वैक्सीन के डेटा को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करोड़ों भारतीयों का डेटा लीक हुआ है। डेटा ब्रीच पर ये रिपोर्ट मलयाला मनोरमा द्वारा जारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल कोविन के जरिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर भारतीयों का डेटा लीक हुआ है। इसमें आधार, पासपोर्ट और पैन कार्ड नंबर जैसी निजी जानकारी लीक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कई बड़ी शख्सियतों का डेटा इसमें शामिल था।
राजनीति गरमाई, हमलावर हुआ विपक्ष
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीति भी गरमा गई है। विपक्ष इस रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को ‘राइट टू प्राइवेसी’ अधिकार है। लेकिन, मोदी सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण एप CoWIN के जरिए लोगों की गोपनीयता भंग की है। वहीं, NCP नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम जैसे अन्य विपक्षी नेताओं ने भी केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है।
सरकार ने आरोपों को नाकारा
वहीं, सरकारी सूत्रों ने डेटा ब्रीच के दावों का पूरी तरह खंडन किया है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसकी विस्तृत रिपोर्ट पर काम रही है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं, समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों का कहना है, “यह पुराना डेटा है, हम अभी भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। हमने इसी के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है। पूरे मामले में सरकार ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय का को-विन पोर्टल डेटा गोपनीयता के लिए सुरक्षा उपायों के साथ पूरी तरह सुरक्षित है। डेटा उल्लंघन की सभी रिपोर्ट बिना किसी आधार के और शरारतपूर्ण प्रकृति की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीईआरटी-इन से इस मुद्दे को देखने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है।”
क्या हैं आरोप ?
रिपोर्ट के दावा किया गया है कि भारतीय नागरिकों की पर्सनल जानकारी टेलीग्राम पर लीक हुई है। मलयाला मनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, डाटा लीक कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल कोविन से हुआ है, जिसमें जिसमें लोगों ने अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज की थी। वहीं, सरकारी सूत्रों ने कहा कि पोर्टल केवल उस तारीख की जानकारी रखता है जब व्यक्ति वैक्सीन लगाई गई थी। कोविन पोर्ट्ल डेट ऑफ बर्थ और घर का पता कलेक्ट नहीं करता है। Cowin पोर्टल सिर्फ यूजर्स की एक जानकारी स्टोर करता है कि उन्होंने फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज या फिर प्रिकॉशन डोज लिया या नहीं।
ये भी पढ़ें: PM Modi के अमेरिका दौरे का क्रेज, न्यूजर्सी के एक रेस्तरां ने बना डाली स्पेशल ‘मोदी जी’ थाली, खूब पसंद कर रहे लोग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।