Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरCTET Result 2023: CBSE की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी,...

CTET Result 2023: CBSE की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी, इस लिंक पर चेक करें रिजल्ट

Date:

Related stories

CTET Result 2023: सीटीईटी 2023 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में अपीयर हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ( ctet.nic.in) पर जाकर परिणाम लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों के पास उनका रोल नंबर होना चाहिए।

कट-ऑफ अंक

CBSE के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। तभी उन्हें पास माना जाएगा वहीं एससी, एसटी, ओबीसी या पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां CTET AUG-23 Result के लिंक पर जाएं।
– यहां आपको CTET Result Check Here का लिंक दिखाई देगा।
– इस लिंक पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलेगा, जहां अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम आपके सामने होगा।

परीक्षा में शामिल हुए थे 29 लाख उम्मीदवार

बता दें कि CBSE ने CTET 2023 की परीक्षा के लिए 27 अप्रैल, 2023 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो 26 मई तक चली थी। यह परीक्षा 20 अगस्त को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 29 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे परीक्षा के बाद सीबीएसई ने 15 सितंबर 2023 को उत्तर कुंजी जारी की थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा जताई गई आपत्तियों को निपटाने के बाद CBSE ने ये परिणाम जारी किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here