Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यमेरा सिर काट देना मगर...प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से CM Mamta Banarjee...

मेरा सिर काट देना मगर…प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से CM Mamta Banarjee ने ऐसा क्यों कहा, यहां जानिए

Date:

Related stories

CM Mamata on DA: पश्चिम बंगाल में इस समय बजट सत्र के बाद विपक्ष द्वारा हो रहे विरोध प्रर्दशन में एक अद्भुत संयोग दिख रहा है। इस एक मुद्दे ने विपक्ष को आश्चर्यजनक तरीके से एक कर दिया जो वैचारिक रुप से एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। राज्य में विपक्षी भाजपा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां इस समय राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर मंहगाई भत्ता देने के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष की इस मांग पर पलटवार करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ‘राज्य के पास अपने कर्मचारियों को अधिक भुगतान करने के लिए फंड नहीं है।’

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें पिछले महीने 15 फरवरी को राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में बजट सत्र 2023-24 को बजट पेश करते हुए ये घोषणा करते हुए कहा था कि ममता सरकार मार्च महीने से राज्य के पेंशन भोगियों तथा शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को 3 फीसदी अतिरिक्त मंहगाई भत्ते का भुगतान करेगी। इसका मतलब यह था कि राज्य मूल वेतन का 3 फीसदी मंहगाई भत्ता जो अभी दे रहा है। उसके अतिरिक्त 3 फीसदी मंहगाई भत्ते को सरकार मार्च के वेतन में जोड़कर देगी। लेकिन इसके बाद सरकार अपनी इस घोषणा से पलट गई। इसी बात को लेकर बीते कई दिनों से राज्य के कर्मचारी अतिरिक्त मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi in London: राहुल का एक बार फिर BJP पर निशाना, RSS को लेकर कही बड़ी बात

सीएम ममता ने दी सफाई

इसी मुद्दे को लेकर सीएम ममता ने अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि “वो और ज्यादा मांगते रहते हैं, मैं और कितना दूंगी?” जब राज्य के पास अधिक भुगतान करने के लिए फंड ही नहीं है। राज्य में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन से नाराज सीएम ममता ने कहा कि “हमारी सरकार के लिए अधिक डीए देना संभव नहीं है। हमारे पास पैसा नहीं है। अगर आप इससे खुश नहीं हैं तो आप मेरा सिर काट सकते हैं,आपको और कितना चाहिए?”

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम ममता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैंने सरकारी कर्मचारियों को 1.79 लाख करोड़ डीए का भुगतान किया है। हम 40 दिनों की पेड लीव देते हैं। आप केंद्र सरकार से तुलना क्यों कर रहे हो? हम मुफ्त चावल देते हैं, लेकिन रसोई गैस की कीमत देखें? उन्होंने चुनाव के एक दिन बाद ही कीमत बढ़ा दी। इन लोगों को संतुष्ट होने के लिए और क्या चाहिए?”

ये भी पढ़ें: Rajasthan: पुलवामा शहीद की वीरांगनाओं के मसले पर गहलोत सरकार ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories