Cyclone Biparjoy: एक तरफ जहां देश के ज्यादातर राज्य गर्मी की चिलचिलाती धूप से परेशान हो रहे हैं। वहीं गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तट के लिए आईएमडी ने चक्रवात तूफान बिपरजॉय की चेतावनी जारी की है। दरअसल चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के ज्यादातर इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार साइक्लोन बिपरजॉय अभी पोरबंदर से 350 किलोमीटर दूर है लेकिन समुद्र में हलचल की वजह से समुद्र तट के आसपास रहने वाले लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट कराया जा रहा है। इसी के साथ गांवो को भी खाली करवाया जा रहा है।
चक्रवात बिपरजॉय को बताया जा रहा गंभीर तूफान
चक्रवात बिपरजॉय एक गंभीर चक्रवात तूफान बताया जा रहा है। मौजूदा समय में यह तूफान अरब सागर को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि, आईएमडी ने इसका प्रभाव देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वही कांडला में दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने निचले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इसी के साथ आपको बता दें कि, केंद्रीय कैबिनेट सचिव संभावित विनाश को कम करने की तैयारियों पर निगरानी रख रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः AAP की महारैली कर CM Kejriwal ने भरी हुंकार, अध्यादेश कोे बताया ‘तानाशाही’
ट्रेनों को भी किया कैंसिल
इसी के साथ रेलवे ने भी चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव को देखते हुए यहां से गुजरने वाली 67 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों गुजरात के प्रभावित इलाकों में जाने की सोच रहे थे तो अभी अपनी यात्रा को कैंसिल कर दीजिए। मिली जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों ने टिकट करवा ली है उन्हें टिकट के पैसे को रिफंड कर दिया जाएगा। भारतीय रेलवे के जोनल कार्यालय में कहा कि, यात्रियों के लिए कई तरह की सुरक्षा और सावधानियां बरती जा रही है। इसी के साथ गुजरात में एसडीआरएफ की 12 और एनडीआरएफ की 12 टीमों को तैनात किया गया है। इस को लेकर सरकार ने कहा कि, एनडीआरएफ की 3 टीमें स्टैंडबाई पर है और अन्य 15 एअरलिफ्ट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।