Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ लगातार भारत की तरफ बढ़ रहा है। गुरुवार (15 जून) को इसके गुजरात के तट से टकराने की संभावना है। क्योंकि इस तूफान के बेहद खतरनाक होने का अनुमान जताया गया है, इसलिए सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच ‘बिपरजॉय’ पर IMD (India Meteorological Department) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD का कहना है कि हालांकि ये तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार धीमी पड़ी है।
पिछले 6 घटों में धीमी पड़ी रफ्तार
IMD ने बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया पिछले 6 घंटे में ‘बिपरजॉय’ तूफान धीमा पड़ा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन घंटों में इसमें कोई हलचल नहीं देखी जा रही है। उम्मीद है की ये तूफान ज्यादा घातक साबित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि ये तूफान उत्तर पूर्व अरब सागर में गुजरात के जखाऊ पोर्ट से अभी 280 किलोमीटर दूर है। अगर फिर इसमें तेजी आती है तो कल शाम तक ये तूफान गुजरात के तट से टकराएगा।
ये भी पढ़ें: WFI Elections 2023: BJP हाईकमान के एक्शन से नरम पड़े बृजभूषण के तेवर, चुनाव पर लिया बड़ा फैसला
कल सौराष्ट्र और कच्छ में होगी भारी बारिश
IMD के मुताबिक कल शाम (15 जून, गुरुवार) तक इस तूफान के सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराने का पूर्वानुमान है। इस दौरान हवा की रफ्तार 125-150 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रह सकती है। तूफान की रफ्तार सबसे ज्यादा सौराष्ट्र में देखने को मिलेगी। जबकि, द्वारका में इसका लैंडफॉल नहीं होगा। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि कल सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश भी होगी। ऐसे में सभी मछुआरों और आमजनों को तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा गया है।
कितना हो सकता है नुकसान ?
मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अगर इस तूफान की रफ्तार तेज रही तो इससे कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है। बड़े-बड़े पेड़ और बिजली के पोल उखड़ सकते हैं। इसी के देखते हुए मछुआरों और नावों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। वहीं, एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।