Cyclone Fengal: दक्षिण के कई राज्यों में Cyclone Fengal तूफान मचाने के लिए तैयार है, आपको बता दें कि बीते दिन यानि 26 नवंबर से ही चेन्नई, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भयंकर बर्षा हो रही है। जिसे देखते हुए एहतिहातन प्रशासन द्वारा स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कई उड़ाने भी बाधित हुई है। आईएमडी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आज तमिलनाडु के तट से 29 नवंबर को फेंगल तूफान टकरा सकता है। जिससे तमिलनाडु समेत कई राज्यों में 27 और 28 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकारों द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए गए है।
Cyclone Fengal के कारण कई उड़ाने बाधित
बीते दिन से ही चेन्नई, Tamil Nadu और Puducherry में Cyclone Fengal का खंडरा मंडरा रहा है। भारी बारिश के कारण चेन्नई हवाईअड्डे पर उड़ानें बाधित हुईं है। कई उड़ानों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए है।
मालूम हो कि मंगलवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई और वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज से राज्य में तीन और दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
Cyclone Fengal के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में शैक्षणिक संस्थान बंद
तमिलनाडु और पुडुचेरी में भयंकर बारिश शुरू हो चुकी है। स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा अलर्ट वाले जिलों में एनडीआरएफ की 7 टीमों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सकें। वहीं मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं आईएमडी के अनुसार Cyclone Fengal 29 नवंबर को तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है।
तेज हवाएं भयंकर बारिश का अलर्ट जारी
आपको बताते चले के तमिलनाडु के तिरूवल्लूर, चेन्नई, विल्लुपुरम, कड्डालोर, तंजावुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं आईएमडी द्वारा इन इलाकों में भारी बारिश, तूफान आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं Puducherry के कई इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में Cyclone Fengal और तांडव मचा सकता है।