Home ख़ास खबरें Cyclone Fengal: Tamil Nadu में आसमानी आफत! Karnataka, Telangana में येलो अलर्ट;...

Cyclone Fengal: Tamil Nadu में आसमानी आफत! Karnataka, Telangana में येलो अलर्ट; स्कूल व व्यवसाय प्रभावित; जानें मौसम अपडेट

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दक्षिण भारत में पड़ता नजर आ रहा है। इसके कारण तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भारी बारिश हो रही है। वहीं कर्नाटक (Karnataka) और तेलंगाना (Telangana) में भी बारिश के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। तूफान फेंगल के कारण ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं उड़ान, रेल सेवा और व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित नजर आ रहे हैं।

0
Cyclone Fengal
प्रतीकात्मक तस्वीर

Cyclone Fengal: दक्षिण भारत में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। रेल सेवा, उड़ान सेवा और व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक प्रभावित हुए हैं। इसका खास कारण है तमिलनाडु (Tamil Nadu) व दक्षिण के अन्य हिस्सों में बरसने वाली आसमानी आफत। दरअसल, बीते कल चक्रवाती तूफान फेंगल (Fengal) तमिलनाडु की तट से टकराया। इसके बाद राजधानी चेन्नई (Chennai), कोयम्बटूर, मदुरै और सेलम समेत कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है।

तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) का असर आज भी कायम है। मौसम विभाग (IMD) ने स्थिति को देखते हुए Karnataka और Telangana में येलो अलर्ट तो वहीं केरल (Kerala) के कई हिस्सों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है। लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। आइए हम आपको साइक्लोन फेंगल के कारण प्रभावित मौसम से जुड़े ताजा अपडेट बताते हैं।

Tamil Nadu में Cyclone Fengal के कारण बरस रही आसमानी आफत!

चक्रवाती तूफान फेंगल का सबसे ज्यादा असर दक्षिण भारत (South India) में स्थित समुद्र तटीय राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) पर पड़ा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, सेलम, तिरुनेलवेली, मदुरै और तिरुचिरापल्ली समेत कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। ताजा स्थिति को देखते हुए राज्य की MK Stalin सरकार ने स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) व राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री लगातार लोगों के बीच जाकर राहत-बचाव से जुड़े कार्य का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि साइक्लोन फेंगल (Cyclone Fengal) के कारण तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश की चपेट में आने से व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

Karnataka और Telangana में येलो अलर्ट

मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए आईएमडी ने तमिलनाडु से सटे कर्नाटक और तेलंगाना में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ये कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं। आईएमडी का कहना है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत आसपास के कई हिस्सों में आज बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं तेलंगाना में भी चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) के कारण भारी बारिश होने के आसार हैं। यही वजह है कि तेलंगाना और कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Kerala में Cyclone Fengal का असर! कोझिकोड और वायनाड समेत कई इलाकों में Red Alert

भारी बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल (Kerala) के कई हिस्सों में रेल अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन फेंगल (Cyclone Fengal) के कारण केरल के इन इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

Puducherry में सामान्य हो रहे हालात

बीते दिन केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी साइक्लोन फेंगल (Cyclone Fengal) का असर देखने को मिला था। दक्षिणपूर्वी तमिलनाडु राज्य से घिरे पुडुचेरी (Puducherry) में बीते कल भारी बारिश दर्ज की गई थी। इस दौरान आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आया। हालांकि, पुडुचेरी में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां नजर आ रही हैं और मौसम खुशनुमा नजर आ रहा है।

Exit mobile version