Cyclone Fengal Video: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अब चेन्नई, Tamil Nadu और Puducherry के कई जिलों में देखना को मिला रहा है। इसी बीच भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, और रेस्कयू कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार Cyclonic Fengal ने रात करीब 10.30 बजे उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार किया। जिसके बाद कई जगहों पर भारी बारिश और 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगी। वहीं कई वीडियों (Cyclone Fengal Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, जहां भारतीय सेना वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को बाहर निकालती हुई नजर आ रही है।
Chennai में भयंकर बारिश के बीच Indian Army ने संभाला मोर्चा
बता दें कि कल रात को ही फेंगल तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से गुजर गया। जिसके बाद से ही राज्य के कई जिलों में भयंकर बारिश शुरू हो गई। महज कुछ घंटों की भारी बारिश के कारण कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है।
जिसके बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया और अभी तक 100 से भी अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। Cyclone Fengal Video से जुड़ी कई क्लिप सामने आ रही है।
चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा – Cyclone Fengal Video
बता दें कि Cyclone Fengal Video की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जहां एक हवाई जहाज का पायलट तेजी से रनवे पर लैंड करने की कोशिश करता है, लेकिन खराब मौसम और भारी बारिश के कारण ऐसा मुमकिन नहीं होने के कारण वह दुबारा उड़ान भर लेता है।
जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को नरेंद्र नाथ मिश्रा नाम के एक यूजर ने अपने एक्स हैडल से इस वीडियो को शेयर किया है।
जलमग्न हुआ पूरा Puducherry – Cyclone Fengal Video
दक्षिण के कई राज्यों में Cyclone Fengal लगातार विकराल रूप ले रहा है। जिसकी वजह से चेन्नई, तमिलनाडु और Puducherry में स्थिति और भयावह होती जा रही है। गौरतलब है कि Puducherry में तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा यहां पर 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। जिसकी वजह से लोगों को खासी पेरशाना का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ, Indian Army ने भी यहां मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि इससे जुड़ी कई वीडियो (Cyclone Fengal Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कम थमेगा फेंगल तूफान का कहर
बताते चले कि फेंगल तूफान का प्रकोप शुरू हो चुका है। कहीं तेज हवाएं तो कही भारी बारिश ने स्थिति को आसामन्य कर दिया है। कई जगहों पर तो स्थिति बेकाबू हो गई है जिसके बाद भारतीय सेना की एंट्री हो गई है। वहीं राहत बचाव का वीडियो (Cyclone Fengal Video) भी देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 या 3 दिन के अंदर तूफान के कमजोर होने की उम्मीद जताई जा रही है।