Home देश & राज्य दिल्ली Delhi में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, जानें पूरा मामला

Delhi में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, जानें पूरा मामला

0

Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली में पार्किंग को लेकर फायरिंग होने का मामला आया है, बताया जा रहा है कि मामला न्यू उस्मानपुर इलाके का है जहां पहले पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ और उसके बाद मामला फायरिंग तक पहुंच गया। तभी किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। रिकॉर्डेड वीडियो में जहां एक आरोपी सरेआम हथियार निकालकर सीधी फायरिंग कर रहा है। समझ आ रहा है कि किस तरह की फायरिंग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली में दिनदहाड़े पार्किंग को लेकर गोलियां चलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है सोमवार दोपहर की घटना है जिसका वीडियो 1 मिनट 22 सेकेंड का है। जिसमें पहले एक पक्ष बन्दूक निकालकर फायर करता है उसके बाद दूसरा पक्ष भी सामने आकर गोलियां चलाने लगता है। चार गोलियां एक के बाद एक फायर की जाती है और मारो मारो की आवाजें पीछे सुनाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को जान से मारने की धमकी पर हरकत में आई पुलिस, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी

4-5 दिन पहले हुआ था आपसी झगड़ा

पुलिस के मुताबिक फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।जिसके आधार पर पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया था और सूचना प्राप्त होते ही एक टीम ने गोलीबारी की जगह पर पहुंचकर तुरंत जांच की । जांच में पता चला कि 4-5 दिन पहले मुनव्वर और सलमान नाम के व्यक्ति के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा उस समय तो शांत हो गया था। किंतु सोमवार को दोनों के बीच पार्किंग को लेकर फिर से कहासुनी हो गई। सलमान और उसमें पारिवारिक सदस्यों ने मुनव्वर के डराने के लिए हवा में गोलियां चला दीं।

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार वीडियो को आधार मानकर केस रजिस्टर कर मुख्य आरोपी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस की एक टीम उनके पीछे लगी है जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः इस Republic Day में कर्तव्यपथ पर बना इतिहास, पहली बार महिलाओं ने भरी उड़ान, देख रहा सारा जहान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version