Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Dehradun Expressway को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! इसी महीने शुरू हो...

Delhi Dehradun Expressway को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! इसी महीने शुरू हो सकता है परिचालन, Meerut, Ghaziabad के लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले फेज का काम पूरा कर लिया गया है। सुरक्षा लिहाज से भी इसकी पूरी जांच की गई है।

0
Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहारदून आने- जाने वाले लोगों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। आपको बता दें कि Delhi Dehradun Expressway के पहले फेज यानि 32 किलोमीटर में बने 2 अलग- अलग सेक्शन में काम पूरा हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक इस साल के आखिरी या शुरूआत में दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे का परिचालन शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि 32 किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे पर परिचालन शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को होने वाला है।

इस महीने शुरू हो सकता है Delhi Dehradun Expressway का परिचालन

आपको बता दें कि उद्घाटन को लेकर NHAI ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें इस Delhi Dehradun Expressway के पहले फेज का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा, जिसकी सभी जानकारी PMO को दे दी गई है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं कई गई है। वहीं माना जा रहा है कि इस साल के अंत में या फिर नए साल के शुरूआत में इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सकता है।

Meerut, Ghaziabad के लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा

अभी दिल्ली से गाजियाबाद आने जाने में काफी समय लग जाता है। वहीं सुबह और शाम के वक्त लोगों को जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है। वहीं इस Delhi Dehradun Expressway के 32 किलोमीटर के दोनों सेक्शन बनकर तैयार हो गया है। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा। बता दें कि 32 में से 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत जिले के सीमा पर है।

माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मेरठ और शामली के लोग बिना जाम में फंसे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से जोड़ा गया है, जो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा होते हुए पलवल तक जाती है।

इन जगहों से होकर गुजरेगा 32 किलोमीटर लंबा Delhi Dehradun Expressway

इस 32 किलोमीटर लंबे दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से होते हुए शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, लक्ष्मी नगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, करतार नगर और गीता कॉलोनी तक बना हुआ है। बता दें कि इसका 17 किलोमीटर का हिस्सी दिल्ली में है। वहीं बाकी का 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद, बागपत जिले के बॉर्डर पर है।

Exit mobile version