Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के साथ-साथ उत्तराखंड और खासकर देहरादून वासियों के लिए बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है। दरअसल यह अपडेट ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) की तरफ से आई है। NHAI ने निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी अपडेट दी है। प्रोजेक्ट के अधिकारियों की मानें तो साल 2024 में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के प्रथम का कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसे में दिल्ली से देहरादून का सफर बहुत आसान हो जाएगा। समय की काफी बचत होगी। इधर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
NHAI के अधिकारियों ने कही बड़ी बात
राजधानी दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए NHAI बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। एक तरफ वह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का भी निर्माण कर रहा है। ऐसे में दिल्ली वालों को अब इसके बन जाने से जाम से मुक्ति मिलेगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बनने से सबसे ज्यादा फायदा गाज़ियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पूर्वी दिल्ली के लोगों को मिलने वाला है।
इस सम्बन्ध में NHAI के अधिकारियों का कहना है, कि प्रथम चरण का कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं अंतिम चरण का कार्य को पूरा होने एक साल और लगेगा। यानी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे मार्च 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
NHAI बिछा रहा है सड़कों का जाल
‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। वह राजधानी दिल्ली के आसपास से होकर गुजरने वाले सभी रूट्स का विस्तार करने में लगा है। इसी क्रम में NHAI ने राजस्थान और हरियाणा के लोगों के लिए एक नए प्रोजेक्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (86 किलोमीटर) बना रहा है। ऐसे में इसके बन जाने से गुरुग्राम, फरीदाबाद, साऊथ-वेस्ट दिल्ली, द्वारका में जाम से मुक्ति मिलेगी। दूसरे राज्यों के लोग इस रूट्स का इस्तेमाल करके दिल्ली में बिना प्रवेश किए बाहर से ही निकल जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।