Delhi Dengue : डेंगू के बढ़ते मामले के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों को निर्देश जारी किया है। मंत्री ने सभी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ मामले की समीक्षा की। साथ ही सभी अस्पतालों में पांच फीसदी बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट को आठ घंटे के भीतर देने का आदेश दिया। वहीं डेंगू के हर मरीज की पहचान के लिए कोरोना की तरह रिकॉर्ड बनाया जाएगा। पोर्टल पर ऑनलाइन मरीजों का आंकड़ा जारी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बाद सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि डेंगू के मामले फिलहाल काबू में हैं। बावजूद मंत्री ने सभी अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया। मंत्री ने कहा कि कोरोना की तरह डेंगू से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में 5 फीसदी बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाए। वहीं भविष्य में किसी प्रकार की कोई आपदा जैसे हालात होती है तो आसानी से निपटा जा सके। इसके अलावा हरेक बुखार के मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट 6 से 8 घंटे के भीतर देने का निर्देश दिया ।
डेंगू मरीजों का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अस्पतालों में आने वाले डेंगू के मरीजों की रोजाना की जानकारी अपलोड की जाएगी। ताकि सटीक आंकड़े से बीमारी की समीक्षा करने में मदद मिल सके।
अलग होगा डेंगू मरीजों के वार्ड
मंत्री ने अस्पतालों के अधिकारियों को अपने-अपने अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश दिया। जिससे अस्पताल में अन्य मरीज डेंगू के चपेट में आने से बचे सकें । वहीं वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की खास तौर पर तैनात करने का भी निर्देश दिया। ताकि डेंगू के मरीजों को सही वक्त पर समुचित इलाज मुहैया कराया जा सके। डेंगू से लोगों के बचाने के लिए बेड के चारों तरफ मच्छरदानी भी लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।