Delhi Excise Policy: आबकारी नीति मामले में फंसे मनीष सिसोदिया के केस की सुनवाई आज टाल दी गई। बताया जा रहा है कि अब उन्हें अप्रैल तक का अपने जमानत के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली की निचली अदालत ने अब इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 5 अप्रैल निर्धारित की है। वहीं आज सिसोदिया की सुनवाई को लेकर उनके वकील ने कहा कि ईडी के द्वारा दर्ज एफआईआर की कॉपी अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय भी मांगा है।
जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय
शराब घोटाले में फसे मनीष सिसोदिया के जमानत पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन विशेष अदालत ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। इसे टाले जाने के पीछे बताया जा रहा है कि ईडी की तरफ से दाखिल किए जवाब पर आज मनीष सिसोदिया ने जवाब देने से मना कर दिया साथ ही इसके लिए कोर्ट से और समय मांग लिया।
कोर्ट में सिसोदिया के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि “अभी इस केस की विस्तृत जानकारी इकट्ठी की जा रही है। ऐसे में इस केस से जुड़ी दलीलें रखने के लिए समय चाहिए।” आप नेता मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को ईडी ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया। बता दें कि मनीष सिसोदिया एक अन्य मामले में तिहाड़ में बंद है।
इसे भी पढ़ें: MP Politics: इस कार्यक्रम के जरिए लोगों तक पहुंचेगी Shivraj सरकार, मंत्रियों को अपने क्षेत्र
26 फरवरी को सिसोदिया को किया गया था गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया कई बार अपने जमानत के लिए कोर्ट में अपील कर चुके हैं लेकिन तक उन्हें जमानत नहीं मिली। पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने जमानत याचिका को लेकर कहा है कि ” मुझे जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है। क्योंकि केस से जुड़ी सभी चीजों की जानकारी ईडी के पास पहले से है। इसके साथ ही जब भी मुझे जांच के लिए कहा गया मैने पूरा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा।
ये भी पढ़ें: भगोड़े Vijay Mallya की 330 करोड़ की विदेशी संपत्ति का खुलासा, CBI ने चार्जशीट में किया ये