Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Meerut Expressway को निजी कंपनी के हाथों में सौंपने को तैयारी,...

Delhi Meerut Expressway को निजी कंपनी के हाथों में सौंपने को तैयारी, टोल पर भी पडे़गा असर! जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Delhi Meerut Expressway: ज्यादातर लोग एक्सप्रेसवे का सफर करना ही पसंद करते हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने का मजा अलग होता और साथ ही शानदार रोड भी मिलती है जिससे गाड़ी की मेंन्टिनेंस भी बरकरार रहती है। अब इस एक्सप्रेसवे के संबंध में एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले लोगों का सफर थोड़ा महंगा हो सकता है। मिली जानकारी क अनुसार सरकार इस एक्सप्रेसवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कहा जा रहा है कि निजी कंपनियों के हाथों में जाने के साथ ही इस एक्सप्रेसवे के टोल पर भी इसका असर पड़ सकता है।

इस क्रम में सरकार की कवायद शुरु की जा चुकी है और इसके लिए परिवहन मंत्रालय की ओर से जल्द ही कमेटी गठित करने की बात कही जा रही है। इसके तहत आने वाले 20 वर्षों तक इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली की जिम्मेदारी निजी कंपनियों के हाथों में रहेगी।

तेज हुई सरकार की तैयारी

खबरों की मानें तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को निजी हाथों में सौंपने को लेकर सरकार की तैयारी तेज हो गई है। इस क्रम में परिवहन मंत्रालय की ओर से जल्द ही एक कमेटी गठित करने की बात की जा रही है जो कि इस मामले पर अपनी राय रखेगी और उसेक बाद निर्णय लिया जा सकेगा। इसके तहत एक्सप्रेसवे को आने वाले समय में टोल ऑपरेट ट्रांसफर (टीओटी) पॉलिसी के तहत निजी कंपनी के हाथो में सौंपने की तैयारी है। अगर सरकार इस दिशा में अपने कदम उठाती है तो इसके साथ ही अगले 20 वर्षों तक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली और देखरेख के अन्य काम की जिम्मेदारी निजी कंपनियों के हाथों में चली जाएगी। वहीं एक्सप्रेसवे के मरम्मत कार्य को लेकर खबर है कि इसकी जिम्मेदारी निर्माण करने वाली एजेंसियों को ही दी जाएगी।

NHAI की तरफ से तय की जाएगी टोल की दर

अगर सरकार इस दिशा में सफल हो जाती है तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले लागों का सफर महंगा होने की खबर है। कहा जा रहा है कि निजी कंपनियों के हाथों में जाने के साथ ही टोल के दर में वृद्धि देखी जा सकती है जिसके तहत टोल टैक्स के महंगा होने की खबर है। हालाकि राहत की बात ये है कि टोल वसूली का काम एनएचएआई की तरफ से तय की गई दरों के हिसाब से ही किया जा सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here