Home देश & राज्य दिल्ली Delhi Metro: आज से 100 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी मेट्रो, एयरपोर्ट...

Delhi Metro: आज से 100 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी मेट्रो, एयरपोर्ट पहुंचने में लगेगा सिर्फ इतना समय

0

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में हर रोज लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की स्पीड बढ़ने जा रही है। बता दें कि, आज से मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार येलो लाइन, ब्लू लाइन, रेड लाइन आदि जैसी कॉमन कॉरिडोर पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की सामान्य गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन की टॉप स्पीड मंगलवार तक 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी जिसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर दिया गया है।

Also Read: Cyber Crime: इंडियन यूजर्स का डेटा छेड़छाड़ करने पर किया जाएगा ब्लैकलिस्ट, सरकार कर रही ये तैयारी

3 से 4 मिनट कम हो जाएगा समय

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बाद इस गति को बढ़ाकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है यह उस परियोजना की शुरुआत है। अधिकारियों का कहना है कि, वर्तमान में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक जाने में करीब 25 मिनट का समय लगता है टॉप स्पीड के बाद यात्रा का समय करीबन 3 से 4 मिनट कम हो जाएगा।

इन लाइनों के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी

इसी के साथ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कहा गया है कि, येलो लाइन और ब्लू लाइन पर बीच ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाया जाए। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज़ करें और नेशनल हाईवे 48 पर ट्रैफिक को स्मूद किया जा सके।

Also Read: Delhi Budget 2023: दिल्ली का बजट आज, CM Kejriwal बोले- दिल्ली के हर काम को रोकना सही नहीं है

Exit mobile version