Home देश & राज्य Delhi-NCR News : गुरुग्राम में 700 से अधिक मकानों पर लटक सकती...

Delhi-NCR News : गुरुग्राम में 700 से अधिक मकानों पर लटक सकती है तलवार, जानें क्या है पूरा मामला

0
Delhi-NCR
Delhi-NCR

Delhi-NCR: गुरुग्राम से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, यहां 700 से अधिक मकानों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है। खबरों की मानें तो गुरुग्राम प्रवर्तन विभाग ने पिछले महीने 700 से अधिक मकानों का सर्वे किया था। जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ मकान मालिक रेसिडेंशियल इलाकों में जबरन अवैध रूप से व्यवसाय का काम कर रहा हैं। ऐसे में उन्होंने तब डीटीपी विभाग ने 700 से अधिक मकान मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। 

डीटीपी विभाग के नोटिस के बाद भी नहीं बंद किए गए व्यवसाय

जानकारी के मुताबिक जिला नगर प्रवर्तन विभाग ने गुरुग्राम के 12 कॉलोनियों का सर्वे किया था। दरअसल वहां रह रहे लोगों ने विभाग को जानकारी दी थी, कि इन रेजिडेंशियल कॉलोनियों में अवैध तरीके से बिजनेस किया जा रहा है।

ऐसे में जब इस बात की सूचना डीटीपी विभाग की मिली तो उन्होंने प्लान के मुताबिक इन जगहों पर छापा मारा। विभाग ने उस दौरान 700 से अधिक मकान मालिकों को रेसिडेंशियल इलाकों में जबरन अवैध रूप से व्यवसाय करने में संलिप्त पाया। ऐसे में तब विभाग ने सभी के खिलाफ नोटिस जारी किया। लेकिन अब खबर आ रही है, कि मालिकों ने अब तक अपना कार्य नहीं रोका है, जिससे उनके मकानों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Exit mobile version