Delhi-NCR News: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। खबरों की मानें तो यह कार्रवाई एक न्यूज़ वेवबसाइट के ऑफिस पर की गई। इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए बताया, कि उसने ‘न्यूजक्लिक’ नाम की वेबसाइट के ऑफिस और उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की।सूत्रों की मानें तो, सारा मामला फंडिंग को लेकर है। पिछले बता दें कि 7 अगस्त को संसद में ‘न्यूजक्लिक’ का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था, कि इस वेबसाइट को चीन की तरफ से फंडिंग हो रहा है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
न्यूजक्लिक वेबसाइट के 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की रेड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक वेबसाइट के 30 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। दरअसल 22 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ को एक नोटिस भेजा था। बताया जा रहा है, यह नोटिस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ‘इकोनॉमिक ऑफेंस विंग’ यानी की (EOW) की याचिका पर दिया था। बहरहाल अब तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी पत्रकार को गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर पुलिस का कहना है, कि जाँच प्रक्रियाधीन है।
दिल्ली पुलिस ने इन पत्रकारों के यहां मारा रेड
मंगलवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले प्रबीर पुरकायस्थ, उर्मिलेश, भाषा सिंह, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी सहित संजय राजौरा के यहां छापा मारा। अब ऐसे में बताया यह जा रहा है, कि यह सभी जर्नलिस्ट न्यूजक्लिक वेबसाइट के साथ जुड़े हुए है। इसी तर्ज पर दिल्ली पुलिस ने रेड मारा है। इधर रेड पड़ने के बाद इन पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (x) ट्विटर पर क्या कुछ लिखा आइए जानते हैं –
अभिसार शर्मा – “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया“
भाषा सिंह- “आख़िरकार इस फ़ोन से आखिरी ट्वीट। दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।