Delhi News: नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजें आने के बाद यह साफ हो गया है कि केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है, और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि बीते दिन यानि 7 तारीख को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया था। वहीं इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम को होना है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी कि “शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, ड्रोन और अन्य मानव रहित हवाई वाहन और विमान प्रणाली (यूएवी और यूएएस) जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा”।
यह रविवार से लागू होगा और सोमवार तक लागू रहेगा। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात दिल्ली की कुछ सड़कों पर प्रतिबंध लगाएगी और मार्ग परिवर्तन करेगी। इस दौरान 3 हजार से अधिक सुरक्षा और यातायात कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना आ सके।
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कई राष्ट्र अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 को निर्धारित है। इस अवसर पर, भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
जिसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति, रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, और भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे ने भाग लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।