Home ख़ास खबरें Delhi News: Modi 3.0 के शपथ समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस...

Delhi News: Modi 3.0 के शपथ समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, यह रास्ते रहेंगे बंद

Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है।

0
Delhi News
Delhi News

Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसे देखते हुए दिल्ली को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि

“यातायात निर्देशिका शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर, 09.06.2024 को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें”।

Delhi News: यह रास्ते रहेंगे बंद

जारी एडवाजरी में लिखा गया है कि दिनांक 09.06.24 को शपथ ग्रहण समारोह सायं 6 बजे से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं निम्नलिखित सड़के दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगी और केवल पैदल यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी। जिसमे
संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी प्वाइंट रफी अहमद किदवई मार्ग के बीच)
नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, पं.पंत मार्ग और संसद मार्ग बंद रहेंगी।

●इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन के रूकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

●जनता के लिए सामान्य प्रवेश के लिए अनुमति नहीं होगी।

●इसके अलावा राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलाने की अनुमति नहीं होगी।

इन मार्गों के उपयोग से बचें

जारी एडवाइजरी के अनुसार संसद मार्ग, इम्तियाज खां मार्ग, पंडित पंत मार्ग, राजाजी मार्ग, गुरूद्वारा रकाब गंज रोड त्यागराज मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग और अकबर रोड पर आज लोगों को जाने से बचना चाहिए।

Exit mobile version